
होंडा ने अप्रैल में बेची 3.38 लाख यूनिट्स, बिक्री में 6 फीसदी हुई वृद्धि
क्या है खबर?
देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अप्रैल में सालाना आधार पर बिक्री में 6 फीसदी की तेजी दर्ज की है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने सेल्स रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 3.38 लाख यूनिट्स बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 3.18 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
इसके अलावा 36,458 यूनिट्स का निर्यात किया गया, जो पिछले साल 42,295 यूनिट्स था।
बिक्री
मार्च, 2023 में कम हुई थी बिक्री
दोपहिया वाहन निर्माता के लिए वित्त वर्ष 2023 का अंतिम महीना बिक्री के लिहाज से खराब रहा था।
मार्च में कंपनी ने 2.11 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी, जो सालाना आधार पर 34 फीसदी कम रही।
कंपनी ने निर्यात बढ़ाने के लिए SP125 और यूनिकॉर्न सहित कई बाइक्स को विदेशी बाजारों में लॉन्च किया है।
इसके अलावा घरेलू बाजार में इसी महीने नए फीचर्स के साथ SP 125 और एक्टिवा 125 को भी उतारा गया है।