
TVS जुपिटर का इलेक्ट्रिक मॉडल जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने फाइल किया पेटेंट
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। देश में TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त मांग के कारण कंपनी अपनी पोर्टफोलियो में नया स्कूटर जोड़ने वाली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो TVS जुपिटर स्कूटर को ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने पेटेंट भी फ़ाइल कर दिया है। देश में इसकी लॉन्चिंग जल्द हो सकती है।
आइये इस स्कूटर के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा होगा TVS जुपिटर इलेक्ट्रिक का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो TVS जुपिटर इलेक्ट्रिक को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं।
स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें सिग्नेचर कम्यूटर स्कूटर स्टाइलिंग एलिमेंट्स जैसे सिंगल-पीस सैडल के साथ पिलर के लिए ग्रैब रेल, अलॉय व्हील्स और हैंडलबार पर हेडलैंप क्लस्टर्स उपलब्ध है।
पावरट्रेन
i-क्यूब इलेक्ट्रिक के समान हो सकता है पावरट्रेन
TVS के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरट्रेन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका बैटरी रेंज i-क्यूब के समान हो सकता है।
i-क्यूब में 2.25kWh बैटरी पैक से लैस है जो 3kW की पावर और 140Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सेगमेंट में ऊपर होने के कारण अपकमिंग स्कूटर में ज्यादा रेंज देने वाली बड़ी बैटरी को शामिल किया जा सकता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS जुपिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है।
बता दें कि इस स्कूटर का पेट्रोल मॉडल अपने शानदार माइलेज के लिए जाना जाता है और भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटरों में से एक है।
जानकारी
क्या होगी जुपिटर इलेक्ट्रिक की कीमत?
भारत में नई TVS जुपिटर इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये हो सकती है। उस स्कूटर का मुकाबला एक्टिवा इलेक्ट्रिक से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही कंपनी
TVS मोटर कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी के एक स्कूटर को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह कंपनी द्वारा शोकेस किये गए क्रियोन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आधारित है। सेगमेंट में भी इसे i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर रखा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये हो सकती है।