मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में उतरी TVS रेसिंग टीम, जानिए कहां हो रहा आयोजन
TVS रेसिंग टीम ने इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप (INMRC) 2024 में शनिवार से अपने अभियान की शुरुआत की। TVS प्रो स्टॉक (PS) और प्रो स्टॉक 301-400CC श्रेणियों में हिस्सा ले रही है। कंपनी ने प्रो स्टॉक में रेस-स्पेक अपाचे RTR 165 GP को उतारा है, जबकि प्रो स्टॉक 301-400cc श्रेणी में अपाचे RR 310 का उपयोग कर रही है। TVS फैक्ट्री टीम ने 2023 INMRC में शानदार जीत हासिल की और इस सीजन में खिताब की बचाव करना चाहेगी।
बाइक राइडर्स की बढ़ाई सुरक्षा
तमिलनाडु के मरास रेस ट्रैक पर 13-16 जून तक आयोजित हाेने वाली INMRC में अपने रेसर्स की सुरक्षा के लिए TVS रेसिंग ने अल्पाइनस्टार्स एयर बैग्स टेक एयर-5 और FIM होमोलोगेटेड कार्बन फाइबर हेलमेट पेश किया है। इसके अलावा प्रो स्टॉक अपाचे RR 310 मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल से लैस किया है। दूसरी तरफ अपाचे RTR 165 GP को इस सीजन के लिए बेहतर सस्पेंशन मिला है। दोनों रेसिंग बाइक कम CdA से बेहतर शोधन और एयरोडायनामिक्स प्रदान करती हैं।
वन मेक चैंपियनशिप का भी होगा आयोजन
इसके अलावा, 2024 TVS वन मेक चैंपियनशिप (OMC) का पहला राउंड INMRC के साथ होगा। इसमें 5 श्रेणियां- रूकी, OMC महिला, यंग मीडिया रेसर प्रोग्राम, RR 310 (चैंपियंस की रेस) और EV शामिल हैं। TVS अपाचे RTE के साथ इलेक्ट्रिक रेसिंग वन-मेक चैंपियनशिप शुरू करने वाली पहली भारतीय बाइक निर्माता है। इस बाइक ने पिछले सीजन में 1 मिनट और 47.3 सेकेंड का लैप रिकॉर्ड हासिल किया था, जबकि 199 किमी/घंटा का एक नया टॉप स्पीड रिकॉर्ड स्थापित किया था।