ट्रायम्फ ने की नई थ्रक्सटन 400 के उत्पादन की तैयारी, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ अगले साल अपनी नई थ्रक्सटन 400 बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे पुणे के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 का टेस्ट म्यूल उत्पादन के लिए तैयार दिखाई देता हैं, जो 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने का संकेत देता है। इसमें स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X से कई सुविधाएं उधार ली गई हैं, जबकि कुछ एलिमेंट थ्रक्सटन 1200 कैफे रेसर से भी लिए गए हैं।
स्पीड 400 से मिलते-जुलते होंगे कई फीचर
आगामी थ्रक्सटन 400 के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक नई हाफ फेयरिंग है, जबकि टर्न इंडिकेटर्स को स्पीड 400 की तुलना में नीचे कर दिया है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल में गोल LED हेडलाइट, बार एंड मिरर, एक भारी रेक वाली विंडस्क्रीन, गढ़ा हुआ फ्यूल टैंक, काउल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ सिंगल-पीस सीट शामिल हैं। बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार, सेंटर में लगे फुट पेग्स और स्पीड 400 से ली गई मल्टी-फंक्शन LCD स्क्रीन और एनालॉग स्पीडोमीटर होगा।
स्पीड 400 से क्या होगा अलग?
लेटेस्ट बाइक को ट्यूबलर स्टील फ्रेम और बोल्ट-ऑन रियर सबफ्रेम पर बनाया जाएगा, जिसमें सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। स्पीड 400 के गोल्डन फोर्क्स की तुलना में थ्रक्सटन 400 को ब्लैक USD फोर्क्स के साथ देखा गया है। दोनों सिरों पर 17-इंच के पहिये, पिरेली रोसो टायर और ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल ABS से लैस होगी। इस दोपहिया वाहन की कीमत 2.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।