होंडा शाइन और एक्टिवा पर मिल रहे कई फायदे, जानिए कब तक उठा सकेंगे लाभ
जापानी दोपहिया वाहन कंपनी होंडा ने अपनी शाइन 100 बाइक और एक्टिवा स्कूटर पर ऑफर पेश किया है। इसके तहत आप इन दोपहिया वाहनों पर 5 प्रतिशत या 5,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी 1 साल का सर्विस मेंटेनेंस पैकेज मुफ्त में दे रही है। ग्राहक होंडा एक्टिवा के साथ 3 साल और शाइन 100 के साथ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी पा सकते हैं। ये ऑफर केवल 30 सितंबर तक वैध हैं।
पिछले महीने होंडा ने बेचे इतने दोपहिया वाहन
पिछले दिनो दोपहिया वाहन निर्माता ने अपने अगस्त के बिक्री आंकड़े जारी किए थे। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कंपनी ने 13 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ कुल 5.38 लाख बाइक-स्कूटर बेचे। इसमें से 4.91 लाख दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बचे गए, जबकि 47,174 का निर्यात किया गया। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि अप्रैल से अगस्त के बीच उसकी घरेलू बिक्री 23.45 लाख पर पहुंच गई है, जबकि 2.29 लाख वाहनों का निर्यात किया गया।
पहली बार हीरो से आगे निकली होंडा
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, होंडा ने अप्रैल-जुलाई के बीच 18.53 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज करते हुए हीरो मोटोकॉर्प से आगे निकल गई। इस दौरान भारतीय कंपनी 18.31 लाख बाइक-स्कूटर बेच सकी। होंडा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को बिक्री में 21,653 आंकड़े के साथ पीछे छोड़ दिया। यह पहला मौका है, जब दोनों कंपनियों की साझेदारी टूटने के बाद होंडा बिक्री में हीरो से आगे निकली है।