TVS अपाचे RTE ने हासिल की 200 किमी/घंटा की टॉप स्पीड, जानिए खासियत
TVS मोटर की अपाचे RTE इलेक्ट्रिक रेस बाइक 200 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच गई। इसने यह उपलब्ध TVS रेसिंग इलेक्ट्रिक वन मेक चैंपियनशिप (e-OMC) के उद्घाटन दौर में हासिल की है। 8 सवारों ने अपाचे RTE को रेसिंग सर्किट में सीमा तक पहुंचाकर कौशल का प्रदर्शन किया। सार्थक चव्हाण पहले दौर में विजयी हुए और चिरंत वी और एल्विन सुंदर दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। सभी ने अपाचे RTE से 200 किमी/घंटा की रफ्तार को पार किया।
इन सुविधाओं से लैस है यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक
TVS अपाचे RTE एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे केवल रेसिंग ट्रैक पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। देखने में यह बाइक किसी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक जैसी लगती है। इसे कार्बन फाइबर बैटरी केस के साथ एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें सामने ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन दी गई है। इस बाइक को रेसिंग पेंट स्कीम मिला है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में सिंगल-पीस सीट, एक शार्प फ्यूल टैंक दिया है, जिसमें बैटरी पैक मौजूद है।
बाइक सिंगल चार्ज में देती है इतनी रेंज
अपाचे RTE इलेक्ट्रिक बाइक में 2 रिमूवल बैटरी पैक हैं, जो स्वैपिंग तकनीक से लैस हैं। इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड एक्सियल फ्लक्स मोटर है, जो 79.12bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है। TVS अपाचे RTE की टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है और यह मात्र 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर की रेंज देती है। इस बाइक को आम ग्राहकों के लिए बाजार में लॉन्च नहीं किया जाएगा।