हीरो स्प्लेंडर रही पिछले साल बेस्ट सेलिंग बाइक, जानिए अन्य दोपहिया वाहनों की स्थिति
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्प्लेंडर वित्त वर्ष 2023 बेस्ट सेलिंग बाइक रही है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों की सूची जारी की है। इसके अनसार, पहले नंबर पर रही स्प्लेंडर की 32.56 लाख यूनिट बेची गईं, जबकि होंडा एक्टिवा ने 21.50 लाख यूनिट बिक्री के साथ दूसरे स्थान हासिल किया है। होंडा की CB शाइन 12.09 लाख यूनिट बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर रही है।
मोपेड सेगमेंट में TVS XL का रहा जलवा
आंकड़ो के मुताबिक, हीरो HF डीलक्स 10.52 लाख यूनिट बिक्री के साथ चौथे नंबर की बाइक है। बजाज पल्सर ने 10.29 लाख यूनिट बिक्री के साथ पांचवां और TVS जुपिटर ने 7.30 लाख यूनिट बिक्री के साथ छठा स्थान पाया। इसी प्रकार सातवें स्थान पर बजाज प्लेटिना, आठवें स्थान पर सुजुकी एक्सेस, नौवें स्थान पर मोपेड TVS XL और 10वें नंबर पर रही TVS अपाचे की क्रमश: 5.34 लाख, 4.99 लाख, 4.42 लाख और 3.49 लाख यूनिट बेची गई हैं।