
कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करेंगे- डोनाल्ड ट्रंप
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम और कश्मीर मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर गर्व है। उनके पास वर्तमान आक्रामकता को रोकने की आवश्यकता समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है।
इसी तरह उन्होंने कश्मीर मुद्दे का हल निकाले के लिए भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने की भी बात कही है।
बयान
ट्रंप ने क्या दिया बयान?
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है, क्योंकि उनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रामकता को रोकने का समय आ गया है, जो इतने सारे लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकती है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुँचने में मदद करने में सक्षम था।'
मुद्दा
कश्मीर मुद्दे को लेकर क्या बोले ट्रंप?
राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से कश्मीर मुद्दे पर चले आ रहे विवाद को लेकर लिखा, 'मैं आप दोनों (भारत और पाकिस्तान) के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या हजार साल के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें।'
ट्रंप के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
रुख
कश्मीर पर कैसा है भारत का रुख?
कश्मीर पर भारत का अडिग रुख एक ऐसा द्विपक्षीय मामला है जिसे केवल भारत और पाकिस्तान के बीच ही सुलझाया जाना चाहिए, जिसमें किसी भी तरह के तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप या मध्यस्थता को दृढ़ता से खारिज किया गया है।
यह स्थिति 1972 के शिमला समझौते में गहराई से निहित है, जिस पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किए थे, जिसमें जम्मू-कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को सीधे द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से सुलझाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी।
घोषणा
ट्रंप ने भी की थी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा
इससे पहले, शनिवार को ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम समझौते की भी घोषणा की थी।
उन्होंने लिखा था, 'अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। कॉमन सेंस और बेहतरीन खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करने के लिए दोनों देशों को बधाई और धन्यवाद!'