LOADING...
आगरा में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के स्वागत में बच्चों को धूप में खड़ा किया, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के आगरा में जेडी वेंस के स्वागत में स्कूली बच्चों को धूप में खड़ा किया गया

आगरा में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के स्वागत में बच्चों को धूप में खड़ा किया, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Apr 23, 2025
02:02 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर से उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे हैं। उनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इसके बाद वेंस परिवार का काफिला ताजमहल की तरफ बढ़ गया। काफिले की वीडियो सोशल मीडिया पर है, जिसमें उनका स्वागत करने के लिए स्कूली बच्चे सड़क पर भारत और अमेरिका का झंडा लिए खड़े नजर आ रहे हैं।

नाराजगी

सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किया, लेकिन बच्चों को खड़ा करवाया

जिला प्रशासन ने वेंस परिवार के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से ताजमहल तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसे पहलगाम हमले के बाद रद्द कर दिया गया। हालांकि, स्कूली बच्चों और स्काउट बच्चों को सड़कों पर आगरा के 40 डिग्री तापमान में जगह-जगह खड़ा किया गया। वीडियो में श्रीराम चौक पर बच्चे खड़े दिख रहे हैं। एक्स यूजर रणविजय सिंह ने लिखा, 'वेंस के बच्चे गाड़ी में बैठे हैं और भारत के बच्चे धूप में झंडा लेकर खड़े हैं।'

ट्विटर पोस्ट

जेडी वेंस के स्वागत में खड़े स्कूली बच्चे

ट्विटर पोस्ट

स्काउट बच्चे स्वागत में खड़े

जानकारी

स्कूलों को बंद किया गया, ऑनलाइन हुई पढ़ाई

सोशल मीडिया पर आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी का एक पत्र भी वायरल हुआ है, जिसमें शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद करने निर्देश दिया गया है। हालांकि, शिक्षकों को स्कूलों में आकर ऑनलाइन कक्षाएं लेने को कहा गया है।