Page Loader
पहलगाम आतंकी हमला: पाकिस्तान ने जताई संवेदना, रूस, अमेरिका और मुस्लिम देशों ने क्या कहा?
पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति दुनियाभर के नेताओं ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं

पहलगाम आतंकी हमला: पाकिस्तान ने जताई संवेदना, रूस, अमेरिका और मुस्लिम देशों ने क्या कहा?

लेखन आबिद खान
Apr 23, 2025
02:01 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस दुखद घटना पर दुनियाभर के कई देशों ने संवेदना जताई है और आंतकवादी की कड़ी भर्त्सना की है। अमेरिका से लेकर रूस और ईरान समेत मुस्लिम देशों ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने कहा कि वो पर्यटकों की जान जाने से चिंतित है। आइए जानते हैं घटना पर किसने क्या कहा।

पाकिस्तान

पाकिस्ता बोला- हमारा हाथ नहीं

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत खान ने कहा, "हम भारत के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में हुए हमले में पर्यटकों की जान जाने से चिंतित हैं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।" वहीं, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "पहलगाम हमले में पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। भारत सरकार लोगों के हक को मार रही है, इसके खिलाफ लोग खड़े हो चुके हैं।"

अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया दुख

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका पूरी मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ है।'

रूस

पुतिन बोले- उम्मीद करते हैं अपराधियों को सजा मिलेगी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर कृपया संवेदना स्वीकार करें, जिसके शिकार विभिन्न देशों के नागरिक हुए हैं। इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि इसे करने वालों और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी। मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा।"

इटली

इटली और ब्रिटेन ने क्या कहा?

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने लिखा, 'भारत में हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुःख हुआ, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए। इटली प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त करता है।' यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने लिखा, 'आज कश्मीर में हुआ भयावह आतंकवादी हमला पूरी तरह से भयानक है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।'

सऊदी अरब

सऊदी अरब ने की निंदा, ईरान बोला- ये गंभीर अपराध

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर हमले की कड़ी निंदा की। क्राउन प्रिंस ने मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, "ईरान आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप कई भारतीय नागरिकों के साथ-साथ अन्य देशों के नागरिक भी मारे गए और घायल हुए। ये जघन्य कृत्य एक गंभीर अपराध है, जो सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनी और मानवीय मानदंडों का घोर उल्लंघन है।'

अन्य देश

इन देशों ने भी जताई संवेदना

आतंकी हमले पर नेपाल, चीन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), इजरायल, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने संवदेना जताई है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने लिखा, 'पहलगाम में घृणित आतंकवादी हमले ने कई निर्दोष जानें ले लीं। नरेंद्र मोदी और शोक मना रहे हर भारतीयों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।' जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़ा है।