
डोनाल्ड ट्रंप का अवैध अप्रवासियों के लिए बड़ा ऑफर, देश छोड़कर नकदी और हवाई टिकट पाएं
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही एक ऐसी योजना लेकर आने वाले हैं, जिसमें अपनी इच्छा से अमेरिका छोड़ने वाले अवैध अप्रवासियों को नकदी और हवाई जहाज का टिकट दिया जाएगा।
ट्रंप ने यह बात फॉक्स नोटिसियस के साथ एक साक्षात्कार में कही।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 'अच्छे व्यक्तियों' के लिए कानूनी रूप से अमेरिका लौटने का एक तरीका भी शामिल होगा, जिनको वापस लाने पर भी काम किया जाएगा।
प्रवासी
हम हत्यारों को बाहर निकाल रहे हैं- ट्रंप
ट्रंप ने कहा, "हम उन्हें वजीफा देंगे। हम उन्हें कुछ पैसे और हवाई जहाज का टिकट देंगे और फिर हम उनके साथ काम करेंगे, अगर वे अच्छे हैं। अगर हम उन्हें वापस चाहते हैं, तो हम उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए उनके साथ काम करेंगे। हम हत्यारों को बाहर निकाल रहे हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि आव्रजन प्रवर्तन का मुख्य ध्यान गंभीर अपराध करने वालों को बाहर निकालने पर होना चाहिए।
काम
कानूनी रूप से वापस लाने के लिए काम करेंगे- ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार भले ही स्व-निर्वासन करने जा रही हो, लेकिन वह इसे लोगों के लिए सुविधाजनक बनाएगी और अच्छे लोगों को कानूनी रूप से देश में वापस लाने पर भी काम करेगी।
उन्होंने संकेत दिया कि वे होटल और खेतों समेत कई व्यवसायों में आवश्यक कर्मचारी खोजने में मदद करना चाहते हैं क्योंकि पर्याप्त श्रमिक उपलब्ध नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अगर अवैध प्रवासी वैध तरीके से अमेरिका आते हैं तो किसानों के लिए अच्छा होगा।