LOADING...
पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने जनरल मुनीर की तुलना लादेन से की, कहा- सुअर को लिपस्टिक... 
पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान की आलोचना की

पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने जनरल मुनीर की तुलना लादेन से की, कहा- सुअर को लिपस्टिक... 

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2025
09:58 am

क्या है खबर?

अमेरिका में पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की है। रुबिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की तुलना अलकायदा प्रमुख कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से करते हुए कहा दोनों में बस इतना अंतर है कि मुनीर महल में रहता है और लादेन गुफा में रहता था। उन्होंने कहावत बताई, "आप सुअर को लिपस्टिक लगा सकते हैं, लेकिन वह सुअर ही रहेगा।"

बयान

भारत को पाकिस्तान की नस काटनी चाहिए

अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के सीनियर फेलो रुबिन ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए जनरल के कश्मीर गले की नस वाले बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि जनरल मुनीर के भाषण से आतंक को हरी झंडी मिल गई और अब भारत को पाकिस्तान की नस काटने की जरूरत है। इसमें कोई शक या संदेह नहीं। अब कोई शॉर्टकट नहीं है।" उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा समेत कई आतंकवादी समूहों का घर है।

बयान

पश्चिम को मुर्ख बना रहा पाकिस्तान- रुबिन

रुबिन ने कहा, "आतंकवाद विरोधी ठोस कार्रवाई की कमी के कारण पाकिस्तान में आतंकवाद पनप रहा है क्योंकि पाकिस्तानी राजनयिक पश्चिम को मूर्ख बना रहे हैं। अब समस्या का विस्तार न केवल पाकिस्तान में बल्कि बांग्लादेश में भी हो रहा है।" उन्होंने कहा कि अमेरिका को जो एकमात्र प्रतिक्रिया के तहत पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देश के रूप में औपचारिक रूप से नामित करना और असीम मुनीर को आतंकवादी के रूप में नामित करना चाहिए।

बयान

भारत को पाकिस्तान के साथ हमास जैसा सुलूक करना चाहिए- रुबिन

उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तो जिस तरह बिल क्लिंटन के भारत दौरे के समय आतंकवादी हमला हुआ, उसी तरह ये हमला हुआ है, ऐसा लगता है पाकिस्तान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा से ध्यान हटाना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह हमला बिल्कुल वैसा ही है जैसे हमास ने अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमला किया था, अब भारत को भी पाकिस्तान के ISI के साथ वैसा सुलूक करना चाहिए जैसा इजरायल ने हमास के साथ किया।

ट्विटर पोस्ट

माइकल रुबिन ने साझा किया अपना इंटरव्यू