क्या हर किसी को संक्रमित करेगा ओमिक्रॉन वेरिएंट? जानिए WHO ने क्या कहा
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दुनियाभर में कहर बरपाया हुआ है और ज्यादातर देशों में इसके कारण रिकॉर्ड दैनिक मामले सामने आए हैं। इन रिकॉर्ड मामलों के पीछे ओमिक्रॉन वेरिएंट का बेहद संक्रामक होना एक प्रमुख कारण है और इसी कारण भारत समेत दुनियाभर के कुछ विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि एक न एक दिन सभी को इस वेरिएंट से संक्रमित होना है। उनकी इस राय पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का क्या कहना है, आइए जानते हैं।
WHO ने क्या कहा?
क्या हर कोई ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होगा, इस सवाल के जवाब में WHO की तकनीकी प्रमुख मारिया वेन केरखोव ने एक कार्यक्रम में कहा, "प्रसार के मामले में ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से आगे निकल रहा है और ये लोगों के बीच बहुत प्रभावी तरीके से फैलता है। दुनियाभर में मामले बहुत अधिक हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हर कोई ओमिक्रॉन से संक्रमित होगा।" उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन तेजी से बाकी वेरिएंट्स पर हावी हो रहा है।
केरखोव की लोगों से ओमिक्रॉन से सावधान रहने की अपील
केरखोव ने लोगों को ओमिक्रॉन से सावधान रहने को भी कहा। उन्होंने कहा कि भले ही ओमिक्रॉन डेल्टा से कम घातक हो, लेकिन फिर भी इससे हर तरीके की बीमारी होती है। उन्होंने कहा, "ओमिक्रॉन से संक्रमण पर लोगों को बिना लक्षण वाले संक्रमण से लेकर गंभीर बीमारी और मौत, हर तरीके की बीमारी हो सकती है। अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग, बुजुर्ग और वैक्सीन न लगवाने वाले लोग ओमिक्रॉन से गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं।"
WHO प्रमुख भी दे चुके हैं ओमिक्रॉन को हल्के में न लेने की चेतावनी
केरखोव से पहले WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस भी लोगों को ओमिक्रॉन को हल्के में न लेने की चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में हल्का लग रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसे हल्का मान लिया जाए और यह मौत का कारण भी बन सकता है। उनके अनुसार, अभी महामारी अपने अंत से बहुत दूर है और रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।
भारतीय विशेषज्ञ ने कही थी हर किसी के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की बात
गौरतलब है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान की वैज्ञानिक सलाहकार समिति के प्रमुख डॉ जयप्रकाश मुलियिल ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि ओमिक्रॉन को रोका नहीं जा सकता और हर कोई इससे संक्रमित होगा। ओमिक्रॉन को सामान्य जुकाम की तरह बताते हुए उन्होंने कहा था कि कोविड अब पहले जैसी डरावनी बीमारी नहीं रही है क्योंकि नया वेरिएंट हल्का है और इससे कम लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
दुनियाभर में कोरोना महामारी की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 35.14 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 55.96 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 7.07 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 8.66 लाख लोगों की मौत हुई है। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित देश भारत में 3.95 करोड़ संक्रमितों में से लगभग 4.90 लाख और तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 2.41 करोड़ संक्रमितों में से 6.23 लाख मरीजों की मौत हुई है।