LOADING...
ओमिक्रॉन के कारण यूरोप में हो सकता है कोविड महामारी का अंत- WHO
ओमिक्रॉन के कारण यूरोप में हो सकता है कोविड महामारी का अंत- WHO

ओमिक्रॉन के कारण यूरोप में हो सकता है कोविड महामारी का अंत- WHO

Jan 24, 2022
10:29 am

क्या है खबर?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार को कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण कोविड-19 महामारी एक अलग चरण में पहुंच गई है और इससे यूरोप में महामारी का अंत हो सकता है। WHO यूरोप के निदेशक हैन्स क्लूग ने समाचार एजेंसी AFP से कहा कि ये संभव है कि इलाका महामारी के अंत की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि मार्च तक यूरोप की 60 प्रतिशत आबादी ओमिक्रॉन से संक्रमित हो जाएगी।

बयान

ओमिक्रॉन की लहर थमने के बाद शांत हो जाएगी महामारी- क्लूग

क्लूग ने कहा कि यूरोप में चल रही ओमिक्रॉन लहर के समाप्त होने के बाद दुनिया भर में कुछ हफ्ते और महीनों के लिए इम्युनिटी पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा, "हमारा अनुमान है कि कोविड के साल के अंत में फिर से सामने आने से पहले कुछ समय सब शांत रहेगा, लेकिन जरूरी नहीं कि महामारी वापस आए।" उन्होंने कहा कि महामारी का अंत करने वाली ये इम्युनिटी वैक्सीनेशन या प्राकृतिक संक्रमण दोनों से पैदा हो सकती है।

बयान

अभी कोविड को स्थानिक महामारी कहना होगा जल्दबाजी- क्लूग

क्लूग ने ये चेतावनी भी दी कि अभी कोविड महामारी को स्थानिक महामारी मानना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा, "स्थानिक महामारी का मतलब है कि हमें पता हो कि क्या होगा। इस वायरस ने हमें कई बार चौंकाया है, इसलिए हमें सावधान रहना होगा।"

अन्य बयान

शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ ने भी जताई परिस्थितियां बदलने की उम्मीद

अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने भी WHO जैसी उम्मीद जताई है। एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अमेरिका की कई जगहों पर मामले तेजी से कम हो रहे हैं और स्थिति अच्छी लग रही है। उन्होंने कहा कि अगर मामलों में ये गिरावट जारी रहती है तो जल्द ही देश में परिस्थितियां पलट जाएंगी। WHO अफ्रीका के कार्यालय ने भी इलाके में मामलों और मौतों में गिरावट की बात कही है।

कोरोना का कहर

यूरोप में क्या है महामारी की स्थिति?

यूरोप अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट की लहर का सामना कर रहा है। WHO के यूरोपीय इलाके में कुल 53 देश हैं और 18 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में 15 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के रहे। एक हफ्ते पहले ये आंकड़ा 6.3 प्रतिशत था। यूनाइटेड किंगडम (UK) और फ्रांस जैसे देश इलाके में सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और मौजूदा लहर के दौरान UK में दो लाख और फ्रांस में चार लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आ चुके हैं।

क्या होती है स्थानिक महामारी?

न्यूजबाइट्स प्लस

किसी महामारी या बीमारी को स्थानिक तब माना जाता है, जब इसके मामले किसी विशेष जगह पर सीमित लोगों में ही सामने आते हैं और बिना किसी खास प्रयासों के ये स्थिर बने रहते हैं। उदाहरण के तौर पर देखें तो पोलिया स्थानिक बीमारी थी और चिकनपॉक्स स्थानिक बीमारी है। इसी तरह HIV अमेरिका में और मलेरिया अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका के कुछ देशों में स्थानिक बीमारी है। इबोला कांगो में स्थानिक बीमारी है।