पंजाब: एक दिन में 264 प्रतिशत बढ़ी ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे कोविड मरीजों की संख्या
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का सामना कर रहे पंजाब में पिछले 24 घंटे में ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे कोविड मरीजों की संख्या में 264 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है।
राज्य सरकार के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में मात्र 62 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, लेकिन शनिवार को ये आंकड़ा बढ़कर 226 हो गया।
अगर गंभीर मरीजों में इसी तरफ का इजाफा जारी रहता है तो राज्य सरकार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
चिंतनीय आंकड़े
ICU में भर्ती मरीजों की संख्या में भी 175 प्रतिशत वृद्धि
पंजाब में ICU में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली है। शुक्रवार को राज्य में जहां 20 मरीज लेवल 3 ICU में थे, वहीं शनिवार को यह संख्या 175 प्रतिशत बढ़कर 55 हो गई।
वेंटीलेटर पर चल रहे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और ये शुक्रवार को छह से बढ़कर अब 11 हो गए हैं।
1 जनवरी कोे कोई भी मरीज वेंटीलेटर पर नहीं था, वहीं आठ मरीज ICU में थे।
मौजूदा स्थिति
पंजाब में क्या है महामारी की स्थिति?
पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। जहां 28 दिसंबर को राज्य में 51 नए मामले सामने आए थे, वहीं शनिवार को यहां 3,643 नए मामले सामने आए।
राज्य में टेस्ट पॉजिटिविट रेट बढ़कर 14.64 प्रतिशत हो गई है। 1 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट मात्र 2.02 प्रतिशत थी।
राज्य में पटियाला, मोहाली, लुधियाना और अमृतसर में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
पाबंदियां
मामलों को काबू में करने के लिए पंजाब में लागू हैं नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां
बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए पंजाब में पाबंदियां भी लगाई गई हैं। सरकार ने राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया है जो रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल और जिम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, वहीं बार, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मॉल्स, रेस्टोरेंट्स, स्पा, म्यूजियम और चिड़ियाघर को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की इजाजत दी गई है।
राष्ट्रीय स्तर
राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ रहा महामारी का कहर
राष्ट्रीय स्तर पर भी देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है।
जहां दिसंबर के आखिरी सप्ताह में देश में 6,000-8,000 मामले आ रहे थे, वहीं आज लगभग 1.60 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
देश में लगभग हर दो दिन पर मामले दोगुने हो रहे हैं। शहरों में स्थिति ज्यादा खराब है और दिल्ली और मुंबई में तो रोजाना 20,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।