
ओमिक्रॉन वेरिएंट को रोका नहीं जा सकता, हर कोई होगा संक्रमित- शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञ
क्या है खबर?
देश के एक शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञ ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को रोका नहीं जा सकता और कभी न कभी हर व्यक्ति इससे संक्रमित होगा।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान की वैज्ञानिक सलाहकार समिति के प्रमुख डॉ जयप्रकाश मुलियिल ने यह दावा किया है।
उनका मानना है कि कोविड वैक्सीन की बूस्टर खुराक से कोई फायदा नहीं होगा और ये ओमिक्रॉन के प्रसार को नहीं रोक पाएगी।
इंटरव्यू
पहले जैसी डरावनी बीमारी नहीं रही कोविड- डॉ जयप्रकाश
NDTV के साथ इंटरव्यू में डॉ जयप्रकाश ने जोर देते हुए कहा कि कोविड अब पहले जैसी डरावनी बीमारी नहीं रही है क्योंकि नया वेरिएंट हल्का है और इससे कम लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हम इसे संभाल सकते हैं। हम अब एक बिल्कुल अलग वायरस का सामना कर रहे हैं। ये डेल्टा से हल्का है और इसे रोका नहीं जा सकता... ओमिक्रॉन जुकाम की तरह लक्षण दिखाता है।"
अनुमान
"आधिकारिक आंकड़ों से 60 से 90 गुना अधिक हैं वास्तविक मामले"
डॉ जयप्रकाश ने कहा कि देश में हर कोई ओमिक्रॉन से संक्रमित होगा और लगभग 80 प्रतिशत को तो पता भी नहीं चलेगा कि वे कब संक्रमित हुए।
उन्होंने कहा, "मामले लगभग दो दिन में दोगुने हो रहे हैं, मतलब जब तक टेस्ट से संक्रमण पकड़ में आता है, संक्रमित व्यक्ति इसे कई लोगों में फैला चुका होता है। जब हम टेस्ट भी करते हैं तो बहुत पीछे हैं... असल मामले 60 से 90 गुना अधिक हो सकते हैं।"
बयान
बूस्टर खुराक से नहीं बदलेगी महामारी की प्राकृतिक दिशा- डॉ जयप्रकाश
बूस्टर खुराक के बारे में बोलते हुए डॉ जयप्रकाश ने कहा कि किसी भी चिकित्सा संगठन ने बूस्टर खुराक का सुझाव नहीं दिया है और इससे महामारी की प्राकृतिक दिशा नहीं बदलेगी।
उन्होंने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। संक्रमण फिर भी होगा। ये दुनियाभर में हुआ है... हमने किसी को बूस्टर खुराक का सुझाव नहीं दिया है। केवल प्रिकॉशन डोज का सुझाव दिया गया है जो 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी।"
बयान
डॉ जयप्रकाश ने कहा- संक्रमित लोगों के लिए पहली खुराक ही थी बूस्टर खुराक
डॉ जयप्रकाश ने कहा कि देश में 85 प्रतिशत लोग वैक्सीनेशन की शुरूआत से पहले ही संक्रमित हो गए थे, इसलिए वैक्सीन की पहली खुराक ही उनके लिए बूस्टर खुराक थी। उन्होंने दावा किया कि संक्रमण से मिली प्राकृतिक इम्युनिटी जीवनभर रहेगी।
कोरोना का कहर
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
ओमिक्रॉन के कारण देशभर में दैनिक मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आए और 442 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,60,70,510 हो गई है। इनमें से 4,84,655 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,55,319 हो गई है।
रिकवरी रेट गिरकर 96.01 प्रतिशत हो गई है।