
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन हुए WHO प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस
क्या है खबर?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधनोम गैब्रेयसस ने कहा कि वो खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं। वो किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जो कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था।
टेड्रोस की सेहत पूरी तरह ठीक है और उनमें महामारी का कोई लक्षण नहीं है।
टेड्रोस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वो गाइडलाइंस के तहत खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं और घर से काम करते रहेंगे।
नेतृत्व
महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर रहे हैं टेड्रोस
WHO प्रमुख होने के नाते वो कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर रहे हैं।
टेड्रोस ने ट्विटर पर लिखा कि महामारी से बचाव के लिए सभी का स्वास्थ्य गाइडलाइंस का पालन करना बेहद जरूरी है। इसी तरह से कोरोना वायरस संक्रमण की चेन टूटेगी, वायरस का खतरा कम होगा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर दबाव पड़ने से बचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वो संगठन के साथ मिलकर लोगों को बचाने के लिए काम करते रहेंगे।
क्या आप जानते हैं?
कम्युनिटी हेल्थ में Phd होल्डर हैं टेड्रोस
अस्मारा में जन्में टेड्रोस ने लंदन यूनिवर्सिटी से इम्युनोलॉजी ऑफ इंफेक्शियस डिसीज में मास्टर्स और नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से कम्युनिटी हेल्थ में Phd की है। उन्हें ऐसे स्वास्थ्य विशेषज्ञ और राजनयिक के रूप में जाना जाता है, जिन्हें महामारियों से निपटने में नेतृत्व का अनुभव है।
बयान
महामारी से निपटने में हर व्यक्ति की भूमिका अहम- टेड्रोस
इथोपिया के पूर्व स्वास्थ्य और विदेश मंत्री टेड्रोस पिछले कई महीनों से लगातार यह बात कह रहे हैं कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी।
संगठन सभी लोगों से हाथ धोने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करता रहा है। साथ ही यह प्रशासन से कोरोना वायरस के मामले खोजने, उन्हें आइसोलेट करने, उनका टेस्ट करने और उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की बात कहता है।
महामारी का प्रकोप
यूरोप में फिर बढ़ने लगे मामले
डॉक्टर टेड्रोस का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब यूरोपीय देशों समेत कई देश कोरोना वायरस महामारी की अगली लहर का सामना कर रहे हैं।
इन देशों में संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या के कारण फिर से लॉकडाउन लागू करने पड़े हैं।
यूनाइटेड किंगडम (UK), फ्रांस और जर्मनी तीन ऐसे बड़े यूरोपीय देश हैं, जहां लॉकडाउन की वापसी हो चुकी है। फ्रांस में इन दिनों रोजाना 40,000-50,000 मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना वायरस
पूरी दुनिया में संक्रमण की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 4.64 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 11.99 लाख लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 92 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.31 लाख लोगों की मौत हुई है। दूसरे पायदान पर खड़े भारत में लगभग 82 लाख लोग संक्रमित और 1.22 लाख लोगों की मौत हुई है।
वहीं ब्राजील में 55.45 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.60 लाख मरीजों की मौत हुई है।