Page Loader
कोरोना संक्रमित पाए गए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम

कोरोना संक्रमित पाए गए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम

Oct 25, 2020
08:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनमें महामारी के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और वो पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक वो आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी कई बड़ी हस्तियों को अपनी चपेट में ले चुकी है।

ट्वीट

सामान्य रूप से चलता रहेगा RBI का कामकाज- दास

शक्तिकांत दास ने ट्वीटर पर लिखा, 'मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। कोई लक्षण नहीं हैं। ठीक महसूस कर रहा हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में जो भी आया है, उन्हें अलर्ट कर दिया है। आइसोलेशन में रहकर ही काम करूंगा। RBI में काम सामान्य रूप से चलता रहेगा। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फोन के जरिए से सभी डिप्टी गवर्नर व अन्य अधिकारियों के संपर्क में हूं।''

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये दास का ट्वीट

कोरोना वायरस

देश में संक्रमण की क्या स्थिति?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 50,129 नए मामले सामने आए और 578 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 78,64,811 हो गई है। इनमें से 6,68,154 सक्रिय मामले हैं, 1,18,534 लोगों की मौत हुई है और 70,78,123 (89.99 प्रतिशत) लोग महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं बीते दिन हुए 11,40,905 टेस्ट के साथ देश में अब तक कुल 10.25 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।

महामारी का प्रकोप

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 16,38,961 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 43,152 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 8,04,026 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 6,566 मरीजों की मौत हुई है। 7,98,378 मामलों और 10,873 मौतों के साथ कर्नाटक और 7,06,136 मामलों और 10,893 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

कोरोना महामारी

दुनियाभर में 4.28 करोड़ संक्रमित, अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 4.28 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 11.51 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 85.80 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.25 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 53.80 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.57 लाख मरीजों की मौत हुई है।