अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को सौंपे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को सात प्रेरणादायक महिलाओं को सौंप दिया है। ये महिलाएं उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स का प्रयोग करके अपने जीवन की कहानी लोगों के सामने पेश करेंगी। चेन्नई की रहने वालीं स्नेहा मोहनदास प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट से अपने जीवन का सफर बताने वाली पहली महिला बनी हैं। वे बेघरों को खाना खिलाने के लिए 'फूड बैंक' नामक संस्था चलाती हैं।
बीकानेर बम धमाके में दोनों हाथ गंवाने वालीं मालविका अय्यर ने भी साझा की अपनी कहानी
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कही थी सोशल मीडिया छोड़ने की बात
2 मार्च की शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि वे रविवार को सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट से तमाम आशंकाएं पैदा हुईं थीं और उनके सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। लोगों ने भी जमकर ट्वीट करते उनसे सोशल मीडिया न छोड़ने की अपील की थी और ये ट्रेंड करने लगा था।
अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने किया साफ, महिलाओं को सौंपेंगे अकाउंट्स
हालांकि इसके अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर साफ किया कि वे सोशल मीडिया छोड़ने नहीं जा रहे हैं बल्कि रविवार को महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रेरणादायक महिलाओं को सौंप देंगे। उन्होंने महिलाओं से #SheInspireUs का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर करने को कहा था। अब इनमें से सात महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अपनी कहानी सबके सामने रखने के लिए चुना गया है।
प्रधानमंत्री मोदी बोले- नारी शक्ति के जज्बे को सलाम
आज सुबह सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "हम अपनी नारी शक्ति के जज्बे और उपलब्धियों को सलाम करते हैं... भारत में देश के सभी हिस्सों में शानदार प्रेरणादायक महिलाएं हैं। इन महिलाओं ने कई तरह के क्षेत्रों में शानदार कार्य किया है। उनके संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं। आइए ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और उनसे सीखते हैं।"
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कई महिलाओं को 'नारी शक्ति' पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी इन महिलाओं से बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि महिलाओं को सशक्त बनाने में योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट भी इन्हीं सम्मानित महिलाओं के हाथों में होगा।