पत्रकार ने पूूछा सवाल तो ब्राजील के राष्ट्रपति ने दी मुंह पर मुक्के मारने की धमकी
अपने विवादित बयानों के लिए सवालों के घेरे में रहने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो एक बार फिर से विवादों में हैं। इस बार उन्होंने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार को मुंह पर मुक्का मारने की धमकी दी है। पत्रकार ने उनसे भ्रष्टाचार के एक कथित मामले से उनकी पत्नी के संबंध के बारे में सवाल किया था जिससे नाराज होकर बोलसोनारो ने उसके मुंह पर मुक्के मारने की बात कही।
इसलिए विवादों में हैं बोलसोनारो की पत्नी
ब्राजील की 'क्रूजो' मैगजीन में छपी एक रिपोर्ट में बोलसोनारो की पत्नी और ब्राजील की प्रथम महिला मिशेल बोलसोनारो पर फैब्रिकियो क्यूरोज नामक एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के साथ संबंधों को लेकर सवाल उठाए गए हैं। क्यूरोज पर सरकारी कर्मचारियों के वेतन में घोटाले का आरोप है और उनके खिलाफ जांच चल रही है। मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, क्यूरोज ने 2011 से 2016 के बीच मिशेल के बैंक अकाउंट में पैसे जमा किए थे।
घोटाले में बोलसोनारो के बेटे के खिलाफ भी चल रही जांच
बता दें कि बोलसोनारो के पूरे परिवार के क्यूरोज से करीबी संबंध हैं। जहां बोलसोनारो और क्यूरोज दोनों दोस्त हैं, वहीं क्यूरोज बोलसोनारो के बेटे फ्लावियो बोलसोनारो के सलाहकार भी रह चुके हैं। मामले में फ्लावियो के खिलाफ भी जांच चल रही है क्योंकि ये पूरा घोटाला रियो डि जेनेरियो के स्थानीय प्रतिनिधि के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान हुआ था। मामला 2019 में बोलसोनारो के राष्ट्रपति बनने से पहले का है।
रिपोर्ट का हवाला दे रिपोर्टर ने किया सवाल, बोलसोनारो हुए गुस्सा
ओ ग्लोबो के रिपोर्टर ने इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बोलसोनारो से सवाल किया था, लेकिन बोलसोनारो उसका सवाल सुनकर गुस्सा हो गए और कहा, "मेरा तुम्हारे मुंह पर मुक्के मारने का बहुत मन कर रहा है।" रिपोर्टर पत्रकारों के उस समूह का हिस्सा था जो ब्राजीलिया के प्रमुख चर्च की उनकी नियमित यात्रा के बाद बोलसोनारो से मिला था। टिप्पणी के बाद अन्य पत्रकारों ने विरोध जताया तो बोलसोनारो बिना कुछ कहे चले गए।
ओ ग्लोबो ने कहा- जनता के प्रति जबावदेही नहीं मानते बोलसोनारो
मामले में बयान जारी करते हुए ओ ग्लोबो ने बोलसोनारो की कड़ी आलोचना की है। अखबार ने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि बोलसोनारो जनसेवक के तौर पर जनता के प्रति जबावदेह होने के कर्तव्य को नहीं मानते।
लगभग हर मुद्दे पर विवादित बयान दे चुके हैं बोलसोनारो
बोलसोनारो इससे पहले नस्ल, लिंगभेद, समलैंगिकता, गर्भपात और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भी विवादित बयान दे चुके हैं। एक बार संसद में एक महिला सांसद से उन्होंने कहा था, "मैं अगर रेप कर सकता तो भी तुम्हारा रेप नहीं करता क्योंकि तुम इस लायक ही नहीं हो।" वह अपनी बेटी को कमजोर क्षणों की पैदाइश बोल चुके हैं। वह यह भी कह चुके हैं कि उनका बेटा समलैंगिक होता तो वह चाहते कि वह कार दुर्घटना में मर जाए।