कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 61,408 नए मामले, 836 ने तोड़ा दम
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61,408 नए मामले सामने आए और 836 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 31,06,348 हो गई है, वहीं 57,542 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 7,10,771 हो गई है। देश में दो दिन बाद 69,000 से कम नए मामले सामने आए हैं।
रिकवरी रेट 75 प्रतिशत के पार
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 57,469 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 23,38,035 हो गई है और रिकवरी रेट 75.26 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 6,09,917 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 3.59 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। रविवार के कारण कम टेस्ट हुए हैं।
ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है। यहां अब तक 6,82,383 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 22,253 मरीजों की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 3,79,385 मामले सामने आए हैं और 6,517 मरीजों की मौत हुई है। 3,282 मौत और 3,53,111 मामलों के साथ आंध्र प्रदेश और 4,683 मौत और 2,77,814 मामलों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
कम टेस्ट के कारण ज्यादातर राज्यों में नए मामलों में कमी
नए मामलों की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में नए मामलों में कमी आई। सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में बीते दिन 10,441 नए मामले सामने आए और 258 मरीजों की मौत हुई। वहीं आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7,895 और तमिलनाडु में 5,975 नए मामले सामने आए। कर्नाटक में बीते दिन 5,938 नए मामले सामने आए। रविवार को कम टेस्ट की वजह से मामलों में ये कमी देखने को मिली है।
दिल्ली में 18 जुलाई के बाद सबसे अधिक नए मामले
दिल्ली की बात करें तो यहां मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते दिन शहर में 1,450 नए मामले सामने आए जो 18 जुलाई के बाद सबसे अधिक हैं। यहां कुल 1,61,466 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 4,300 की मौत हुई है।
दुनियाभर में 2.33 करोड़ संक्रमित, 8.07 लाख की मौत
'जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी' के अनुसार, दुनियाभर में अब तक 2.33 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 8.07 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 57.01 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.76 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 36.05 लाख संक्रमितों में से 1.14 लाख मरीजों की मौत हुई है। भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे और मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।