
पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात, अब तक 150 से अधिक मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान में मानसून शुरू होने के साथ ही मुसीबत भी गले पड़ गई है। बारिश और बाढ़ की वजह से बुधवार को सबसे बड़े पंजाब प्रांत में 28 मौत हुई है। पूरे पाकिस्तान में अब तक 150 से अधिक लोग जान गवां चुके हैं। पंजाब प्रांत में बचाव विभाग के प्रवक्ता फारूक अहमद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अलग-अलग शहरों में छत और दीवार गिरने से 28 मौत हुई है। हादसे में 90 लोग घायल भी हुए हैं।
हादसा
26 से जून से शुरू हुई है बारिश
अंततराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष पाकिस्तान में 26 जून से मानसूनी बारिश शुरू हुई है और अनियमित बारिश से हुए हादसों में 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। कई बड़े शहरों में 150 से 250 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे जलभराव हुआ है। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जुलाई और अगस्त में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होगा, जिससे नदियां उफान पर होंगी और अचानक बाढ़ और जलप्लावन की स्थिति पैदा होगी।
गंभीर
2022 में हुई थी 2,000 से अधिक लोगों की मौत
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 24 करोड़ की आबादी वाला पाकिस्तान जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को लेकर अत्यधिक संवेदनशील देश है। 2022 में यहां भीषण बाढ़ की वजह से 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा डूब गया था। इससे अर्थव्यवस्था को 4,000 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। बारिश और बाढ़ से बुनियादी ढांचे को भी नुकसान होता है।
ट्विटर पोस्ट
पाकिस्तान में बारिश से जलभराव
⚠️🇵🇰 ALERT: Rain Emergency Declared in Rawalpindi
— Inside the conflict (@Muhamma22474285) July 17, 2025
Over 230mm of rainfall recorded in the past 15 hours; Nullah Leh rises to 20ft at Katarian point.#RawalpindiRains #PakistanWeather #FloodAlert
(Source: Local Authorities) pic.twitter.com/GfllWsBdOA