Page Loader
अहमदाबाद विमान हादसा: अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट पर पायलट संगठन ने जताई नाराजगी, क्या कहा?
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर अमेरिकी अखबार ने बड़ा दावा किया है

अहमदाबाद विमान हादसा: अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट पर पायलट संगठन ने जताई नाराजगी, क्या कहा?

लेखन आबिद खान
Jul 17, 2025
12:59 pm

क्या है खबर?

12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर अब नया दावा किया गया है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने विमान के दोनों पायलटों के बीच हुई आखिरी बातचीत के विश्लेषण के बाद दावा किया है कि कैप्टन सुमीत सभरवाल ने दोनों इंजनों में ईंधन की सप्लाई रोकी थी। WSJ ने बताया कि यह जानकारी दोनों पायलटों के बीच बातचीत की कॉकपिट रिकॉर्डिंग से सामने आई है। इस रिपोर्ट में पायलट संगठन ने आपत्ति जताई है।

रिपोर्ट

रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान उड़ा रहे फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर ने रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद कैप्टन सुमीत से पूछा कि उन्होंने ईंधन नियंत्रण स्विच को कटऑफ यानी बंद क्यों कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान फर्स्ट ऑफिसर घबराहट में दिखाई दिए, जबकि कैप्टन शांत रहे। कैप्टन सुमीत एयर इंडिया विमान के अनुभवी पायलट थे। उनके पास 15,638 घंटे और क्लाइव कुंदर के पास 3,403 घंटे का उड़ान अनुभव था।

हादसा

उड़ान भरने के 32 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया विमान

WSJ ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला भी दिया है, जिसमें बताया गया है कि दोनों इंजनों के ईंधन नियंत्रण स्विच उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद एक सेकंड के अंतराल पर बंद हो गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि उड़ान भरने और दुर्घटना के बीच केवल 32 सेकंड का अंतर था। रिपोर्ट पर AAIB, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), नागरिक उड्डयन मंत्रालय या एयर इंडिया की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पायलट

स्विच गलती से बंद किए गए या जानबूझकर, ये नहीं पता

WSJ ने मामले से परिचित लोगों, अमेरिकी पायलटों और जांच पर नजर रख रहे सुरक्षा विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि प्रारंभिक रिपोर्ट में दिए गए विवरणों से पता चलता है कि स्विच बंद करने का काम कैप्टन ने ही किया था। हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि स्विच गलती से बंद हुआ था या जानबूझकर। इससे पहले 12 जुलाई को AAIB ने हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी।

संगठन

पायलट संगठन ने रिपोर्ट की निंदा की

फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) के अध्यक्ष सीएस रंधावा ने रिपोर्ट को निराधार बताया। उन्होंने कहा, "रिपोर्ट में ये नहीं बताया है कि पायलट की गलती के कारण ईंधन नियंत्रण स्विच बंद हो गया था। मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि यह पायलट की गलती थी। उन्होंने रिपोर्ट ठीक से नहीं पढ़ी है और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विस्तृत रिपोर्ट आने में समय लगेगा, लेकिन लोग बिना आधार के राय दे रहे हैं, जो सही नहीं है।"

घटना

हादसे में मारे गए थे 275 लोग

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 बीजे मेडिकल कॉलेज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 230 यात्री, 2 पायलट और 10 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। केवल एक यात्री बचा था। विमान के अलावा मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और आसपास भी 30 लोगों की जान गई थी। हादसे की जांच चल रही है।