Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयकर खत्म करने पर जोर दिया, कहा- विदेशों पर लगाओ कर
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयकर खत्म करने की वकालत की

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयकर खत्म करने पर जोर दिया, कहा- विदेशों पर लगाओ कर

लेखन गजेंद्र
Jan 28, 2025
09:22 am

क्या है खबर?

अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विदेशी देशों पर टैक्स बढ़ाने पर जोर देते हुए अमेरिका के नागरिकों के लिए आयकर खत्म करने की वकालत की। फ्लोरिडा के नेशनल डोरल मियामी में 2025 रिपब्लिकन इश्यूज़ कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को विदेशी नागरिकों पर टैक्स लगाकर खुद को समृद्ध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अमेरिका उस व्यवस्था में लौटे, जिसने उन्हें अमीर और शक्तिशाली बनाया।

बयान

ट्रंप ने आयकर को लेकर क्या कहा?

तीन दिवसीय सत्र में ट्रंप ने कहा, "अमेरिका फिर बहुत अमीर बनने जा रहा है और यह बहुत जल्दी होने वाला है। अब समय आ गया है कि अमेरिका उस व्यवस्था की तरफ लौटे, जिसने हमें पहले से कहीं ज़्यादा अमीर और शक्तिशाली बनाया। आप 1870-1913 के अमेरिका को जानते हैं, सभी टैरिफ और तुलनात्मक रूप से वह अमेरिका के इतिहास में सबसे समृद्ध अवधि थी।" उन्होंने कहा कि इसी कदम ने पिछले राष्ट्रपतियों को काम करने को पूंजी दी।

बयान

आगे क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने कहा, "1887 में ब्लू रिबन समिति ने महान टैरिफ आयोग की स्थापना की और इस आयोग का कार्य था, हमने जो सारा पैसा लिया, उसका क्या करना है? यह इतना था कि उन्हें पता ही नहीं था कि हमारे पास जो पैसा है उसका क्या करना है। फिर टेडी रूजवेल्ट एक लाभार्थी थे और उन्होंने राष्ट्रीय उद्यानों और अन्य सभी चीजों को बनाया। उन्हें बहुत बड़ी राशि दी गई और वह सब टैरिफ के माध्यम से बनाया गया।"

आयकर

विदेशी नागरिकों पर कर लगाओ- ट्रंप

ट्रंप ने आगे कहा, "हमारे पास कोई आयकर नहीं था, आयकर 1913 में आया था। जैसा कि मैंने पिछले सप्ताह अपने भाषण में कहा था, विदेशी देशों को समृद्ध बनाने के लिए अपने नागरिकों पर टैक्स लगाने के बजाय हमें अपने नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए विदेशी देशों पर टैरिफ और टैक्स लगाना चाहिए। क्या यह समझ में आता है? सही है?" बता दें, अमेरिका अपने 328 बंदरगाहों पर सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंटों द्वारा टैरिफ लेता है।

ट्विटर पोस्ट

डोनाल्ड ट्रंप का भाषण