प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के शपथ ग्रहण पर भेजा पत्र, विदेश मंत्री जयशंकर बने दूत
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर उनके लिए एक निजी पत्र भेजा है।
उन्होंने यह पत्र शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर के हाथों भेजा है।
सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के रूप में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे और मुलाकात के दौरान वह पत्र राष्ट्रपति ट्रंप को सौंपेंगे।
परंपरा
प्रधानमंत्री मोदी ने परंपरा के तहत भेजा पत्र
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री की उपस्थिति भारत की उस सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसके तहत वह राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, जबकि तत्कालीन पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
शपथ
ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ
बता दें कि ट्रंप स्थानीय समायानुसार दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
यह शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के रोटुंडा हॉल में आयोजित किया जा रहा है। ऐसा 40 साल बाद हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ खुले आसमान के नीचे न होकर बंद हॉल में होगी।
इस समारोह में सबसे पहले जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी।