जो बाइडन ने एंथनी फौसी सहित कई लोगों को दी माफी, जानिए क्या बताया कारण
क्या है खबर?
अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ समय पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा फैसला किया है।
उन्होंने जनरल मार्क मिली (सेवानिवृत्त), डॉ एंथनी फौसी और 6 जनवरी कैपिटल हिल हमले की जांच के लिए गठित समिति के सदस्यों सहित गवाहों को माफी दे दी है।
बाइडन ने इन सभी माफी देते हुए कहा कि इन लोगों को अन्यायपूर्ण या राजनीतिक रूप से प्रेरित मुकदमों में कार्रवाई का सामना नहीं करना चाहिए।
आदेश
बाइडन ने अपने आदेश में क्या कहा?
बाइडन ने अपने आदेश में कहा, "इन लोक सेवकों ने सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ हमारे देश की सेवा की है और वे अनुचित और राजनीति से प्रेरित मामलो का लक्ष्य बनने के लायक नहीं हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं जनरल मिली, डॉ फौसी और 6 जनवरी वाले मामले की जांच के लिए गठित समिति में काम करने वाले सदस्य और गवाही देने वालों को क्षमा करने के लिए संविधान के तहत अपने अधिकार का प्रयोग कर रहा हूं।"
जानकारी
"माफी को गलत काम में लिप्त होने की स्वीकृति न समझे"
बाइडन ने कहा, "इस क्षमादान को किसी शख्स की ओर से किसी गलत काम में लिप्त होने की स्वीकृति के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए, न ही स्वीकृति को किसी अपराध के लिए अपराध स्वीकार करने के रूप में गलत समझा जाना चाहिए।"
सलाहकार
बाइडन के प्रमुख सलाहकार थे फौसी
फौसी कोरोना महामारी में बाइडन के प्रमुख सलाहकार थे। उन्हें मास्क जैसे उपायों को बढ़ावा देने और वायरस को लेकर निराधार दावों को खारिज करने के लिए ट्रंप और उनके समर्थकों की आलोचना झेलनी पड़ी थी।
इसी तरह ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान में कहा था कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने कैपिटल हिल्स पर हमले के मामले में उन्हें जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की थी। ऐसे में बाइडन का यह फैसला सुरक्षात्मक माना जा रहा है।