Page Loader
कांग्रेस का दावा- 150 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए, लेकिन खाते में इतने पैसे ही नहीं
कांग्रेस ने कहा कि उसके खाते में 115 करोड़ रुपये नहीं बचे

कांग्रेस का दावा- 150 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए, लेकिन खाते में इतने पैसे ही नहीं

लेखन गजेंद्र
Feb 16, 2024
02:46 pm

क्या है खबर?

आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के बाद आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) ने अगली सुनवाई तक खातों को बहाल कर दिया है। हालांकि, कांग्रेस की याचिका पर ITAT ने कहा कि पार्टी के खाते में 115 करोड़ रुपये जरूर रहने चाहिए। इस पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने एक्स पर लिखा कि एक तरह से ये 115 करोड़ रुपये फ्रीज हो गए हैं और पार्टी के खाते में इतने पैसे हैं ही नहीं।

समस्या

माकन ने क्या कहा?

माकन ने लिखा, 'ITAT ने कहा कि यह 115 करोड़ बैंक खातों में अंकित ग्रहणाधिकार है। हम इस 115 करोड़ रुपये से ज्यादा जितने पैसे हैं, वही खर्च कर सकते हैं। इसका मतलब है कि 115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। विडंबना यह है कि कांग्रेस के चालू बैंक खातों में 115 करोड़ रुपये से काफी कम पैसे हैं।" इससे पहले माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आयकर विभाग के इस कदम को लोकतंत्र पर तालाबंदी बताया था।

विवाद

क्या है मामला?

शुक्रवार को माकन ने बताया कि आयकर विभाग ने कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं और पार्टी पर 210 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने के उन्होंने 2 कारण बताए। पहला, 2019 में खातों का विवरण जमा करने में देरी और दूसरा उसके सांसदों और विधायकों के 14,40,000 रुपये नकद जमा करना। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए ITAT में अपील दायर की थी, जिसने कांग्रेस को थोड़ी राहत मिली।