Page Loader
अमेरिका: शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप की महारैली, बोले- सूरज डूबने तक रुक जाएगा अवैध प्रवास
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले महारैली

अमेरिका: शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप की महारैली, बोले- सूरज डूबने तक रुक जाएगा अवैध प्रवास

लेखन गजेंद्र
Jan 20, 2025
09:43 am

क्या है खबर?

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक महारैली में अपने वादों को पूरा करने की कसम खाई और अवैध प्रवासियों को लेकर बड़ी बात कही। कैपिटल वन एरेना में आयोजित 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली' में समर्थकों की भीड़ को संबोधित करत हुए ट्रंप ने कहा, "कल शाम सूरज डूबने तक हमारे देश पर बाहरी रोक दिया जाएगा। सभी अवैध सीमा अतिक्रमणकारी किसी न किसी रूप में अपने घर वापस चले जाएंगे।"

ट्रंप

अमेरिका को देंगे सबसे अच्छे दिन- ट्रंप

ट्रंप ने आगे कहा, "कल दोपहर को, अमेरिकी पतन के 4 सालों का पर्दा गिर जाएगा, और हम अमेरिकी शक्ति और समृद्धि के एक नए दिन की शुरुआत करेंगे। हम अपनी संपत्ति वापस पाने जा रहे हैं। हम अपने पैरों के नीचे छिपे तरल सोने को निकालने जा रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हम नागरिकों को सबसे अच्छा पहला दिन, सबसे बड़ा पहला सप्ताह और अमेरिकी इतिहास में किसी राष्ट्रपति पद के सबसे असाधारण पहले 100 दिन देने जा रहे हैं।"

प्रवासी

अवैध प्रवासियों को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने कहा कि वे अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभ्यास शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, "इससे पहले, कोई भी खुली सीमाओं, जेलों, मानसिक संस्थानों, महिलाओं के खेलों में पुरुषों के खेलने, सभी के लिए ट्रांसजेंडरों के बारे में सोच भी नहीं सकता था। हम अमेरिकी धरती पर सक्रिय हर अवैध विदेशी गिरोह के सदस्य और प्रवासी अपराधी को बाहर निकाल देंगे।"

जानकारी

ट्रंप ये फैसले भी ले सकते हैं

रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रंप शपथ के बाद 200 से अधिक कार्यकारी कार्रवाईयों पर हस्ताक्षर की तैयारी में हैं। वे ड्रग माफियाओं को "विदेशी आतंकवादी संगठन" के रूप में वर्गीकृत करने, अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर आपातकाल घोषित करने और "मैक्सिको में ही रहें" नीति दोबारा लागू करेंगे।

युद्ध

युद्ध के बारे में ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने कहा, "मैं यूक्रेन युद्ध समाप्त कर दूंगा, मध्य पूर्व की अराजकता को रोक दूंगा और तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा। हम बहुत करीब हैं। उन्होंने कहा, "हमने मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए एक ऐतिहासिक युद्धविराम समझौता किया है। यह समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत से संभव हुआ। बंधकों को रिहा किया गया। बिडेन ने समझौता कर लिया था। मैं राष्ट्रपति होता तो गाजा युद्ध कभी नहीं होता।"