बिटकॉइन की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, जानिए क्या रहा कारण
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले सोमवार (20 जनवरी) को बिटकॉइन ने छलांग लगाते हुए एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की है।
सुबह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 1.09 लाख डॉलर (करीब 94.54 लाख रुपये) के पार पहुंच गई।
जानकारों की मानें तो यह तेजी ट्रंप की संभावित क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने की नीतियों की उम्मीदों के चलते हुई है। उनके शपथ ग्रहण के बाद इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।
रिकाॅर्ड
कितनी बढ़त मिली?
भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे, क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 108,217.5600 डॉलर (करीब 93.66 लाख रुपये) प्रति पीस थी। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, यह 4.50 फीसदी की वृद्धि थी।
इससे ठीक पहले सुबह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर 109,241 (करीब 94.54 लाख रुपये) था।
19 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नए मीम कॉइन $TRUMP को भी लॉन्च किया है, जिसने क्रिप्टो बाजार में हलचल मचा दी है। यह कॉइन लॉन्च होते ही 300 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है।
उम्मीद
ट्रंप के चुनावी वादों से उम्मीद
बिटकाॅइन की कीमत में इस उछाल ने निवेशकों को फायदा पहुंचाने के साथ दूसरी क्रिप्टोकरेंसी जैसी इथेरियम और डॉगकोइन में भी तेजी लाई है।
एथेरियम की कीमत में 6.5 फीसदी और डॉगकोइन में 18 फीसदी की तेजी देखी गई।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया था और वादा किया था कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो अमेरिका को क्रिप्टोकरेंसी का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए काम करेंगे।