
पाकिस्तान: दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार, आतंकवाद के झूठे मामलों में फंसाए जाने का डर
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पिछले हफ्ते पाकिस्तानी मीडिया में इसे लेकर खबरें दिखाई गई थी।
भारत सरकार का कहना है कि इन दोनों ने गलती से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश किया था और इसे लेकर इस्लामाबाद को जानकारी भी दी गई थी, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला।
भारतीय अधिकारियों ने डर जताया कि पाकिस्तान अब इन दोनों को आतंकवाद के झूठे मामलों में फंसा सकता है, जैसा वो पहले करता आया है।
भारत की मांग
पाकिस्तान ने वैंदम को नहीं दी कॉन्सुलर एक्सेस
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, 23 मई को भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को सूचित किया था कि विशाखापट्टनम के प्रशांत वैंदम ने गलती से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उच्चायोग ने वैंदम को कांसुलर एक्सेस देने की मांग की थी, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया।
भारत ने नवंबर में दूसरी बार कांसुलर एक्सेस की मांग की, लेकिन फिर भी कोई जवान नहीं मिला।
जानकारी
वैंदम और बरी लाल को गिरफ्तार करने की आई थी खबरें
पिछले हफ्ते पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आई थी प्रशांत वैंदम और बरी लाल को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है। एक भारतीय अधिकारी ने बताया कि कई कोशिशों की बाद भी पाकिस्तान उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
कॉन्सुलर एक्सेस
भारत ने चार लोगों के लिए मांगी थी कॉन्सुलर एक्सेस
13 नवंबर को उच्चायोग ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर उन चार भारतीयों को कॉन्सुलर एक्सेस देने की मांग की, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने गलती से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश किया है।
इनमें वैंदम के अलावा रामदास, बरी लाल और जस्सी सिंह शामिल है।
भारतीय एजेंसिया पिछले एक साल से बरी लाल के मामले को सुलझाने में लगी हैं। इस बार भी पाकिस्तान ने पहले की तरह भारत की इस मांग को अनसुना कर दिया।
साजिश
भारतीय नागरिकों को फंसाने की साजिश रच रहा पाकिस्तान
हाल ही में भारतीय एजेंसियां काबुल की एक कंसल्टिंग फर्म में काम करने वाले गोबिंद पटनायक डुग्गीवलासा को सुरक्षित स्वदेश लेकर आई है।
ऐसी आशंका थी कि पाकिस्तानी एजेंसियां उनका अपहरण कर उन्हें आतंकवाद से जुड़े मामलों में फंसा सकती है।
पाकिस्तान ने गोबिंद को चीन की मदद से वैश्विक स्तर पर आतंकवादी घोषित करने की योजना बनाई थी ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके, लेकिन उसकी यह कोशिश कामयाब नहीं हुई।
जानकारी
तीन भारतीय नागरिकों को स्वदेश ला चुकी एजेंसिया
गोबिंद को स्वदेश भेजना हाल के दिनों में सामने आया तीसरा मामला है। इससे पहले भारतीय एजेंसियां पाकिस्तान की चाल को असफल करने के लिए अफगानिस्तान में काम कर रहे दो भारतीय नागरिकों को वापस ला चुकी है।