सेना प्रमुख रावत बोले- स्वदेशी हथियारों से लड़ा जाएगा अगला युद्ध और हम जीतेंगे
क्या है खबर?
सैन्य बलों में स्वदेशी हथियारों को शामिल किए जाने को लेकर थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बड़ा बयान दिया है।
जनरल रावत ने कहा कि भारत अगला युद्ध स्वदेशी हथियारों से लड़कर जीतेगा।
उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब भविष्य के खतरों को देखकर तैयार रहना चाहिए।
वहीं डोभाल ने कहा कि स्वदेशी हथियार भारत को उसके दुश्मनों से आगे रखेंगे।
बयान
नई टेक्नोलॉजी को तैयार करने की जरूरत- जनरल रावत
दिल्ली में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की 41वीं डायरेक्टर कॉन्फ्रेंस में रावत ने कहा, "हम भविष्य के युद्धों के लिए सिस्टम को देख रहे हैं। हमें साइबर, स्पेस, लेजर, इलेक्ट्रॉनिक, रोबॉटिक टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के विकास पर ध्यान देना होगा।"
DRDO की प्रशंसा करते हुए रावत ने कहा कि DRDO ने इस बात का ध्यान रखा है कि सैन्य बलों की जरूरतों देश में ही पूरी हो जाए।
इस मौके पर तीनों सेना के प्रमुख मौजूद थे।
बयान
टेक्नोलॉजी की भूमिका अहम- डोभाल
इस मौके पर संबोधन देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने कहा कि आधुनिक समय में टेक्नोलॉजी और धन, दो ऐसी चीजें हैं जो भू-राजनीति को प्रभावित करेंगी।
इनमें सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी है। किसी की जीत इस बात पर निर्भर करेगी कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद किसने इन दोनों चीजों को हासिल किया है।
डोभाल ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जरूरतों के हिसाब से टेक्नोलॉजी को तैयार किया जाना चाहिए।
जानकारी
बेहतर हथियारों से लैस सेनाओं ने तय की मानवता की किस्मत- डोभाल
डोभाल ने कहा कि बेहतर हथियारों से लैस सेनाओं ने हमेशा मानवता की किस्मत को तय किया है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रूप से भारत हमेशा पीछे रहा है। पीछे रहने वालों को कोई याद नहीं रखता।
स्वदेशी हथियार
वायु सेना में शामिल हुआ स्वदेशी तेजस
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी थी।
तेजस की एक खेप पहले ही भारतीय वायुसेना में शामिल हो चुकी है। इसका नवल वर्जन फिलहाल डेवलेपमेंट स्टेज में है।
इसके अलावा नौसेना स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत को विकसित कर रही है। इसे अगले साल अक्टूबर तक आधिकारिक तौर पर नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा। 2009 में इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था।