अमेरिकी अधिकारी का खुलासा- भारत में फिदायीन हमले की फिराक में था ISIS

खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की साउथ एशिया विंग इस्लामिक स्टेट-खोरासन (ISIS-K) ने भारत में फिदायीन हमले की योजना बनाई थी। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। अमेरिका के राष्ट्रीय आतंकरोधी केंद्र के कार्यकारी निदेशक रसेल ट्रेवर्स ने वाशिंगटन में कहा कि अमेरिक सभी आतंकी संगठनों में ISIS-K को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित है। आइये, जानते हैं उन्होंने इस बारे में और क्या-क्या जानकारी दी।
अमेरिकी सीनेटर मैगी हसन के सवाल के जवाब में ट्रेवर्स ने कहा, "ISIS की सारी ब्रांच और नेटवर्क में से ISIS-K को लेकर सबसे ज्यादा चिंताएं हैं। उन्होंने अफगानिस्तान से बाहर भी हमले करने की कोशिश की है। उन्होंने पिछले साल भारत में फिदायीन हमला करने की असफल कोशिश की थी।" हसन ने कहा कि उन्होंने सुना है कि ISIS-K अफगानिस्तान में केवल अमेरिकी बलों के लिए खतरा नहीं बल्कि अमेरिकी जमीन को भी निशाना बनाने की फिराक में है।
ट्रेवर्स ने पिछले सप्ताह कहा था कि दुनियाभर में ISIS के 20 से ज्यादा क्षेत्रीय संगठन काम कर रहे हैं, जिनमें से कई अपने हमलों को अंजाम देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि ISIS ने कुछ साल पहले न्यूयॉर्क में हमला करने की साजिश रची थी, लेकिन FBI के कारण वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि, ISIS 2017 में स्टॉकहोम में हमला करने में कामयाब रहा था, जिसमें पांच लोग मारे गए थे।
ट्रेवर्स ने कहा कि ISIS अफगानिस्तान से बाहर हमला करने की इच्छा रखता है। हालांकि, उन्होंने माना कि इराक और सीरिया में ISIS के खिलाफ सफलता के बावजूद यह आतंकी संगठन अमेरिका के लिए खतरा बना हुआ है।
27 अक्टूबर को ISIS के सरगना बगदादी ने अमेरिकी कमांडो से घिरने के बाद खुद को उड़ा लिया था। लगभग एक महीने पहले अमेरिका को बगदादी के ठिकाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद दो सप्ताह पहले खुफिया अधिकारियों ने बगदादी के सटीक ठिकाने का पता लगा दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें यह ऑपरेशन देखते हुए ऐसा लग रहा है, जैसे वो कोई फिल्म देख रहे हैं।