खुले में कीटाणुनाशक का छिड़काव करना नाकाफी, कोरोना वायरस पर नहीं होता कोई असर- WHO
पिछले कुछ दिनों में आपने देखा होगा कि गलियों और बाजारों सहित कई जगहों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि खुले में कीटाणुनाशक का छिड़काव असरकारक नहीं है और इससे कोरोना वायरस के खतरे से बचा नहीं जा सकता। संगठन ने शनिवार को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि इसका खुलेआम छिड़काव करना सेहत के लिए भी हानिकारक है। आइए, पूरी खबर जानते हैं।
मिट्टी के संपर्क में आकर बेअसर हो जाता है कीटाणुनाशक- WHO
वायरस से बचाव के लिए सतहों की सफाई से जुड़े सवाल पर WHO ने कहा कि कीटाणुनाशक का छिड़काव बेअसर होता है। संगठन ने कहा, "गलियो, बाजारों और दूसरे खुले स्थानों से कोरोना वायरस का खतरा कम करने के लिए छिड़काव या धुंआ करने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि मिट्टी या कचरे के संपर्क में आने से कीटाणुनाशक बेअसर हो जाता है। साथ ही कीटाणुनाशक किसी सतह पर इतने समय नहीं रहता कि वह वायरस को मार सके।"
इंसानों पर किसी भी हाल में न हो कीटाणुनाशक का छिड़काव- WHO
WHO ने कहा कि गलियों और फुटपाथ आदि पर वायरस से संक्रमण का जरिया नहीं होते और ऐसे जगहों पर कीटाणुनाशक छिड़कना इंसानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। साथ ही संगठन ने कहा कि इंसानों पर किसी भी हालत में कीटाणुनाशक को छिड़काव नहीं किया जाना चाहिए। यह शारीरिक और मानसिक तौर पर पीड़ादायी तो है ही, इससे किसी व्यक्ति के दूसरों को ड्रॉपलेट के जरिये संक्रमित करने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता।
गीले कपड़े के साथ इस्तेमाल करें कीटाणुनाशक- WHO
WHO ने घरों के अंदर भी कीटाणुनाशक का छिड़काव न करने की सलाह दी है। संगठन ने कहा है कि कीटाणुनाशक का इस्तेमाल गीले कपड़े के साथ किया जाना चाहिए। कपड़े को कीटाणुनाशक में डुबोकर किसी सतह को साफ करना चाहिए।
ऐसे फैलता है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरे व्यक्ति तक फैल सकता है। संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकले थूक के कण किसी भी तरह दूसरे व्यक्ति के नाक, मुंह या आंख तक पहुंचते हैं तो उसके संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा संक्रमित सतह के संपर्क में आने से भी यह वायरस फैलता है। इसलिए संक्रमण से बचने के लिए दूरी बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने और साफ-सफाई रखने की सलाह दी जाती है।
दुनिया में कितने लोग संक्रमित?
दुनियाभर में 46 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3.1 लाख लोगों की मौत हुई है और लगभग 17 लाख लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
भारत में संक्रमण की क्या स्थिति?
देश में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों की संख्या 90,000 से पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार तक भारत में संक्रमितों की संख्या 90,927 और मृतकों की 2,872 पहुंच गई थी। शनिवार को देश में 4,987 नए लोग संक्रमित मिले, जो एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। पिछले 24 घंटो में देशभर में कोरोना वायरस के कारण 120 लोगों की मौत हुई है।