
दो बच्चे और पैसों के साथ यूरोप भागी दुबई की रानी, करना चाहती हैं नई शुरुआत
क्या है खबर?
दुबई की रानी हया बिन्त अल हुसैन अपने दो बच्चों के साथ घर छोड़कर यूरोप भाग गई हैं।
नई जिंदगी शुरू करने के लिए वह अपने साथ 3.1 करोड़ पाउंड भी लेकर गई हैं।
हया दुबई के अरबपति शासक और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठवीं बीवी हैं।
दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे और हया तलाक लेना चाहती हैं।
मामला
जर्मनी के राजनयिक ने की भागने में मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हया अपने दो बच्चों, 11 वर्षीय जलीला और 7 वर्षीय जायेद, के साथ लंदन में किसी गोपनीय स्थान पर रह रही हैं।
वह UAE से भागकर पहले जर्मनी गईं और राजनीतिक शरण मांगी।
खबरों के अनुसार, जर्मनी के एक राजनयिक ने उनकी UAE से भागने में मदद की।
जर्मन सरकार ने हया को वापस करने की राशिद की मांग भी ठुकरा दी थी।
ये घटना दोनों देशों के रिश्तों में दरार का कारण बन सकती है।
परिवार
कौन हैं हया?
हया जॉर्डन के राजा रहे स्वर्गीय हुसैन की बेटी और मौजूदा शासक अब्दुल्ला द्वितीय की सौतेली बहन हैं।
ऑक्सफोर्ड से शिक्षित हया जॉर्डन में एक बहुत बड़ा नाम हैं।
उन्हें 20 मई से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया था।
उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स, जो चैरिटी से संबंधित तस्वीरों से भरे रहते थे, पर भी फरवरी से कुछ पोस्ट नहीं किया गया है।
माना जा रहा है कि अपने परिवार को परेशानी से बचाने के लिए वह जॉर्डन नहीं गईं।
प्रतिक्रिया
शेख राशिद ने कविता के जरिए लगाया विश्वासघात का आरोप
हया के देश छोड़ने के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल शेख राशिद ने इंस्टाग्राम पर एक कविता पोस्ट की है।
अरबी में लिखी इस कविता में उन्होंने हया पर विश्वासघात और धोखे का आरोप लगाया है।
उन्होंने लिखा है, "विश्वासघाती, तुमने सबसे कीमती भरोसो को तोड़ा और तुम्हारा खेल सामने आ गया है। झूठ बोलने के तुम्हारे दिन खत्म हुए और अब ये महत्व नहीं रखता कि हम क्या थे और तुम क्या हो।"
रिपोर्ट
तलाक को चुनौती नहीं देंगे शेख राशिद
कवि की छवि रखने वाले शेख राशिद ने अंत में लिखा है, "अब तुम्हारा मेरे साथ कोई स्थान नहीं है। जिसके साथ तुम व्यस्त थी, उसके पास जाओ। ये तुम्हारे लिए अच्छा हो। मुझे चिंता नहीं कि तुम जिंदा रहती हो या मरती हो।"
खबरों के अनुसार, शेख हया की तलाक की अर्जी को चुनौती नहीं देंगे और उन्हें UAE वापस लाने के इच्छुक नहीं हैं।
इसे शेख की घटती ताकत और शाख का उदाहरण भी माना जा रहा है।
राजकुमारी लतीफा
शेख की बेटी ने भी की थी घर से भागने की कोशिश
हया से संबंधित ये खबर शेख राशिद की बेटी राजकुमारी लतीफा के भागने की घटना की याद दिलाती है।
पिछले साल हुई इस घटना में लतीफा दुबई से भाग गईं थीं।
उन्हें भारतीय तट के पास एक नाव से पकड़ा गया था और UAE को वापस कर दिया गया था।
घटना से पहले एक यूट्यूब वीडियो में लतीफा ने अपने पिता पर उनके साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया था और इसी कारण वह दुबई छोड़कर भागीं।