
इस कपल ने हवा में लटक कर की शादी, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
क्या है खबर?
हर किसी के जीवन में शादी का खास महत्व होता है। इसलिए हर कोई चाहता है कि उनकी शादी का समारोह भव्य और खास हो, जिससे ये जीवनभर याद रहे।
इससे जुड़ी हर चीज़ को खास और बेहतरीन बनाने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं। कुछ लोग तो अजीबो-गरीब तरीके से शादी कर लेते हैं।
ऐसे ही एक कपल की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसने हवा में लटक कर शादी रचाई।
आइए जानें।
कारण
आखिर क्यों की हवा में शादी?
यह अनोखी शादी जर्मनी में हुई है, जिसकी हैरान कर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दुल्हन जाने-माने ट्रैपेज़ आर्टिस्ट परिवार से है, जो छोटे शहर ब्रेसिस में रहता है।
यह परिवार 16वीं शताब्दी से ही सक्रिय रूप से इन जोखिम भरे करतबों में माहिर है।
इसके कारण ही इस कपल ने ऐसी शादी करने की योजना बनाई।
अजब-गजब
बिना डरें हवा में की शादी
आपको बता दें कि जर्मनी के इस कपल ने तार के सहारे हवा में लटक कर शादी की सारी रस्में पूरी की।
दुल्हन का नाम एना है जो पेशे से हाई-वायर आर्टिस्ट हैं। एना तार व रस्सियों पर स्टंट करती हैं और उनके पति का नाम स्वेन लियन है।
इसके अलावा एना के पिता जॉन ट्रेबर भी एक हाई-वायर आर्टिस्ट हैं।
जानकारी
शादी के इस नज़ारे को देखकर मेहमान भी रह गए दंग
शादी में आए मेहमान भी इस अजीब से नजारें को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। जब सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई तो सभी ने एना (दुल्हन) और स्वेन (दूल्हा) की हिम्मत की तारीफ कर उन्हें शादी की बधाईयां भी दी।