कोरोना वायरस: भारत में बीते दिन 480 मौतें, तीन महीनों में सबसे कम
भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 45,149 नए मामले सामने आए और 480 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। बीते तीन महीनों में यह एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की सबसे कम संख्या है। इससे पहले 10 जुलाई को 475 मौतें हुई थीं। इसी के साथ देश में महामारी के कुल 79,09,960 मामले हो गए हैं, जिनमें से 1,19,014 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,53,717 हो गई है।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 71 लाख पार
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 59,105 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 71,37,229 हो गई है और देश की रिकवरी रेट 90.23 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,39,309 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में 10.34 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 4,000 से ज्यादा नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से उछाल देखा गया। रविवार को यहां महामारी के 4,136 नए मामले सामने आए। पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए नए मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली में लगातार तीसरे दिन नए मामलों की संख्या 4,000 से ज्यादा रही है। सरकार का अनुमान है कि त्योहारी सीजन में यह संख्या और बढ़ेगी।
देश में सभी लोगों को फ्री में मिलेगी वैक्सीन
सरकार ने रविवार को बताया कि देश के सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाएगी। दरअसल, भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में वादा किया था कि उपलब्ध होने पर राज्य के लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी। इस पर विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया था। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने रविवार को कहा कि सिर्फ बिहार नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी।
दुनियाभर में 4.29 करोड़ संक्रमित, अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 4.29 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 11.53 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 86.35 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.25 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 53.80 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.57 लाख मरीजों की मौत हुई है।