रूस ने तैयार की कैंसर के खिलाफ वैक्सीन, रोगियों को मुफ्त में लगाई जाएगी
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने तमाम चुनौतियों के बीच कैंसर से बचाने वाली वैक्सीन तैयार कर ली है, जिसे मरीजों को मुफ्त में लगाई जाएगी। रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के महानिदेशक आंद्रेई काप्रिन ने रेडियो रोसिया को बताया कि वैक्सीन 2025 की शुरूआत से आम लोगों को लगाई जाएगी। इस mRNA वैक्सीन को कई शोध केंद्रों के सहयोग से विकसित किया गया है।
कितनी असरदार है रूसी वैक्सीन?
रिपोर्ट के मुताबिक, गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने बताया कि वैक्सीन के पूर्व-नैदानिक परीक्षणों से पता चला है कि यह ट्यूमर के विकास और संभावित मेटास्टेसिस को दबाता है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वैक्सीन किस तरह के कैंसर को खत्म करेगी, इसका असर कितना होगा और रूस इसको किस तरह के आम लोगों के लिए लागू करेगा। वैक्सीन के नाम की जानकारी भी नहीं दी गई है।
रूस में कितनी है मरीजों की संख्या?
दुनिया में अन्य देशों की तरह रूस में भी कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सिर्फ 2022 में ही कैंसर के 6.35 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। रूस में मौजूदा समय में बड़ी आंत का कैंसर, फेफड़े का कैंसर और स्तन कैंसर के अधिक मामले देखने को मिले हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुछ समय पहले वैज्ञानिकों द्वारा कैंसर के वैक्सीन पर काम करने और उसके अंतिम चरण में होने की जानकारी दी थी।
क्या दुनिया में मौजूद है कैंसर की वैक्सीन?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, अभी ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) के लिए 6 वैक्सीन है। HPV सर्वाइकल कैंसर समेत कई कैंसर का कारण बनते हैं। हेपेटाइटिस बी के खिलाफ भी वैक्सीन है, जो लीवर कैंसर का कारण है।