Page Loader
'नटमेग' कंपनी के सह-संस्थापक निक हंगरफोर्ड का निधन, हड्डी के कैंसर से थे पीड़ित
नटमेग कंपनी के सह-संस्थापक निक हंगरफोर्ड का निधन

'नटमेग' कंपनी के सह-संस्थापक निक हंगरफोर्ड का निधन, हड्डी के कैंसर से थे पीड़ित

लेखन गजेंद्र
Jul 12, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

ब्रिटेन के ऑनलाइन निवेश मंच 'नटमेग' के सह-संस्थापक निक हंगरफोर्ड का 43 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हंगरफोर्ड टर्मिनल हड्डी के कैंसर से पीड़ित थे। BBC के मुताबिक, हंगरफोर्ड को दाहिनी जांघ में दर्द महसूस होने के बाद 2019 में पहली बार हड्डी के कैंसर के एक दुर्लभ रूप 'इविंग सारकोमा' का पता चला था। उन्होंने अपनी जांघ की हड्डी को हटाने के लिए एक ऑपरेशन भी कराया था, लेकिन 2021 में उनका कैंसर फिर लौट आया।

दुखद

हंगरफोर्ट ने 2011 में की थी नटमेग की स्थापना

रिपोर्ट के मुताबिक, दोबारा कैंसर पता चलने पर हंगरफोर्ड ने 2 सप्ताह पहले 'द टेलीग्राफ' में खुलासा किया कि उनके पास जीने के लिए 2 या 3 महीने बचे हैं। बता दें कि हंगरफोर्ड ने 2011 में सह-संस्थापक के तौर पर नटमेग शुरू किया था। कंपनी को लेकर उनके विचार को निवेशकों ने लगातार 45 बार खारिज कर दिया गया था, लेकिन 2021 में जेपी मॉर्गन ने कंपनी को 746 करोड़ में खरीद लिया था।