Page Loader
अमेरिका: व्यक्ति को बेबी पाउडर से कैंसर हुआ, जॉनसन एंड जॉनसन को देने पड़ेंगे 154 करोड़ रुपये
अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी पर 154 करोड़ रुपये का जुर्माना (तस्वीर: pixabay)

अमेरिका: व्यक्ति को बेबी पाउडर से कैंसर हुआ, जॉनसन एंड जॉनसन को देने पड़ेंगे 154 करोड़ रुपये

लेखन गजेंद्र
Jul 19, 2023
11:42 am

क्या है खबर?

अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति को 154 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। व्यक्ति का दावा था कि कंपनी के बेबी पाउडर की वजह से उसे कैंसर हुआ है। कैलिफोर्निया राज्य के ऑकलैंड में डिफॉल्ट स्टेट कोर्ट के जूरी सदस्यों ने पूरा मामला सुनने के बाद पीड़ित एमोरी हर्नांडेज वलाडेज के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कंपनी को भुगतान का आदेश दिया। वलाडेज ने पिछले साल कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

फैसला

व्यक्ति ने क्या दावा किया?

कोर्ट को 24 वर्षीय पीड़ित वलाडेज ने बताया कि बचपन से ही कंपनी के बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने से उनको छाती के पास मेसोथेलियोमा नामक कैंसर की बीमारी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैसला आने के बाद कंपनी के अभियोग मामलों के उपाध्यक्ष एरिक हास ने एक बयान में कहा कि कंपनी फैसले के खिलाफ अपील करेगी। उन्होंने कहा कि जॉनसन का बेबी पाउडर सुरक्षित है, इसमें एस्बेस्टस नहीं है और यह कैंसर का कारण नहीं बनता है।