महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की केंद्र से कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य करने की अपील
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में केंद्र को पत्र लिखेंगे और उससे वैक्सीन अनिवार्य करने का अनुरोध करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने दूसरी औऱ बूस्टर खुराक के बीच अंतराल कम करने की अपील भी की। अभी दूसरी खुराक के नौ महीने बाद ही बूस्टर खुराक लग सकती है। उद्धव ने इसी अंतराल को कम करने को कहा है।
अपील
उद्धव ने लोगों से की कोविड संबंधी प्रोटोकॉल्स के पालन की अपील
उद्धव ने कहा, "कोरोना खत्म नहीं हुआ है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कई म्यूटेंट सामने आ रहे हैं। अभी चीन में 40 करोड़ लोग लॉकडाउन में हैं। हम इस खतरनाक वायरस की पहली तीन लहरों का सफलतापूर्वक सामना कर चुके हैं, लेकिन हमें कई प्रियजन खोने पड़े। पाबंदियां लगाई गईं जिससे आर्थिक पहिया धीमा हो गया और कईयों की नौकरी चली गई। अगर हम इस सबसे बचना चाहते हैं, हमें कोविड संबंधी प्रोटोकॉल्स का कड़ाई से पालन करना होगा।"
मौजूदा व्यवस्था
अभी भारत में वैकल्पिक है कोविड वैक्सीनेशन
बता दें कि अभी भारत में कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं है और लोग अपने स्वेच्छा से वैक्सीन नहीं लगवाने का फैसला भी ले सकते हैं।
हालांकि कई जगहों पर बिना वैक्सीनेशन के प्रवेश नहीं मिलता, ऐसे में उन जगहों पर जाने वाले लोगों को वैक्सीनेशन कराना ही होगा।
इसके अलावा कई जगहों पर जबरदस्ती वैक्सीन लगाए जाने के मामले भी सामने आए हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी भी राज्य में वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं है।
वैक्सीनेशन
देश में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 1,88,40,75,453 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
18 साल से अधिक उम्र के 91.42 करोड़ लोगों को पहली और 80.93 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 15-18 साल के 5.83 करोड़ बच्चों को पहली और 4.19 करोड़ को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
12-14 साल के 2.78 करोड़ बच्चों को पहली और 39.86 लाख को दूसरी खुराक लग चुकी है। 2.75 करोड़ लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाई जा चुकी है।
कोरोना महामारी
कोरोना वायरस महामारी की क्या स्थिति?
देश में बीते कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में इजाफा हुआ है और पिछले लगभग नौ दिन से रोजाना 2,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
बीते दिन 3,303 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,68,799 हो गई है। इनमें से 5,23,693 लोगों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या 16,980 है और बीते दिन इनमें वृद्धि दर्ज की गई।