खुफिया अलर्ट- पाकिस्तान ने मसूद अजहर को रिहा किया, राजस्थान सीमा पर तैनात की अतिरिक्त सेना

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद पाकिस्तान भारत के खिलाफ किसी 'बड़ी कार्रवाई' की योजना बना रहा है। इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) ने सरकार को पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर अतिरिक्त सेना की तैनाती को लेकर अलर्ट भेजा है। इसके अलावा अलर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत में आतंकी कार्रवाई को तेज करने के लिए वैश्विक आंतकी मसूद को जेल से रिहा किया है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, IB ने बताया कि पाकिस्तान आने वाले दिनों में सियालकोट-जम्मू और राजस्थान सेक्टर में किसी करतूत को अंजाम देने की फिराक में है। इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा के पास सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया है। अलर्ट के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सेना को चौकस रहने के आदेश दिए गए हैं, ताकि पाकिस्तान की हरकतों का मुहंतोड़ जवाब दिया जा सके।
इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर में भारत की कार्रवाई का 'हर संभव जवाब' दिया जाएगा। एक महीने से अधिक समय पहले भारत ने जम्मू-कश्मीर को दिया विशेष दर्जा समाप्त किया था। उसके बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार उकसावे वाली बयानबाजी जारी है। मामले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान कई बार युद्ध की धमकी दे चुका है। हालांकि, उसे अधिकतर अंतरराष्ट्रीय मंचों से निराशा ही हाथ लगी है।
भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच IB ने अपने अलर्ट में यह भी बताया है कि पाकिस्तान ने चोरी-छिपे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को जेल से रिहा कर दिया है। उसकी रिहाई दूसरे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत में आतंकी कार्रवाईयों को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए की गई है। ऐसी खबरें आई थीं कि फरवरी में हुए पुलवामा हमले के बाद बढ़े अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान ने खूंखार आतंकी को हिरासत में लिया था।
एक खुफिया अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी ISI को इस बात की भनक भी नहीं थी कि भारत सरकार अनुच्छेद 370 में बदलाव करने वाली है। इसे ISI की सबसे बड़ी असफलताओं में से एक माना जा रहा है। इसके चलते अब ISI पर दबाव है और वह भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर की मौजूद स्थिति का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा।
केंद्र सरकार ने नए गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) के तहत दाउद इब्राहिम, हाफिज सईद, जाकिर-उर-रहमान लखवी और मसूद अजहर को आतंकी घोषित किया था। इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।
संसद हमला और पुलवामा हमले के मुख्य आरोपी अजहर को पाकिस्तान ने अब रिहा किया है। भारत की जेल में बंद अजहर की रिहाई यात्री विमान आईसी-814 के बदले हुई थी। अजहर का आंतकी संगठन जैश भारत में कई बड़े आतंकी हमले करवा चुका है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा, उरी और पठानकोट में सेना के कैंप पर हुए हमलों के पीछे जैश का हाथ था। भारत के कड़े प्रयासों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उसे वैश्विक आंतकी घोषित किया था।