Page Loader
पाकिस्तानी एयरस्पेस से नहीं गुजर सकेगा राष्ट्रपति कोविंद का विमान, इमरान खान ने नहीं दी मंजूरी

पाकिस्तानी एयरस्पेस से नहीं गुजर सकेगा राष्ट्रपति कोविंद का विमान, इमरान खान ने नहीं दी मंजूरी

Sep 08, 2019
10:10 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को अपने एयरस्पेस से गुजरने देने की इजाजत नहीं दी है। भारत ने पाकिस्तान से राष्ट्रपति कोविंद की आइसलैंड यात्रा के लिए उसका एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उन्होंने भारत का यह अनुरोध ठुकरा दिया है। कोविंद सोमवार से आइलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर जा रहे हैं।

जानकारी

जम्मू-कश्मीर को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव जारी

कुरैशी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर को लेकर दोनों देशों के बीच जारी तनाव के चलते प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस फैसले पर अपनी सहमति दी है। बता दें, पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी द्वारा अपना एयरस्पेस बंद करने की खबरें आ रही थी।

ट्विटर पोस्ट

ANI ने दी जानकारी