बालाकोट एयर स्ट्राइक में तबाह हुआ जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कैंप फिर से शुरू
पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके भारतीय वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जिस ठिकाने को तबाह किया था, उसे फिर से शुरू कर दिया गया है। इस ठिकाने पर भारत में हमला करने के लिए 40 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसे पाकिस्तान के इशारों पर शुरू किया गया है जो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और इसे दो हिस्सों में बांटने के भारत सरकार के फैसले से बौखलाया हुआ है।
फरवरी में की थी भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक
14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसका बदला लेते हुए भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की। भारत ने इस अभियान को पूरी तरह सफल बताया था, जबकि पाकिस्तान का कहना था कि भारतीय वायुसेना के विमान जल्दबाजी में बम गिराकर भाग गए और इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद पाकिस्तान ने दी जैश को ढील
पुलवामा हमले के बाद से ही जैश ने अपनी गतिविधियां कम कर दी थीं और वैश्विक दवाब में पाकिस्तान को भी उस पर कार्रवाई करनी पड़ी थी। लेकिन 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने जैश पर लगी पाबंदियों में ढील दे दी और उसे फिर से भारत के खिलाफ हमले के लिए तैयार करने लगा। पाकिस्तान जैश के जरिए जम्मू-कश्मीर के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में हमला करने की साजिश रच रहा है।
6 अगस्त को ISI से मिला जैश कमांडर राउफ अशगर
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के ठीक एक दिन बाद जैश का कमांडर मुफ्ती अब्दुल राउफ अशगर रावलपिंडी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अपने आकाओं से मिला था। ISI की शह पर बालाकोट स्थित जैश का आतंकी ठिकाना फिर से सक्रिय हो गया और यहां 40 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी आतंकी कैंपों को सक्रिय किया गया है।
जैश ने इन जगहों पर भी शुरू किए आतंकी कैंप
रिपोर्ट्स के अनुसार, जैश ने बहावलपुर में भी 50 आतंकियों के लिए "दौरा तरबिया" कोर्स शुरू किया है। ये एक "धार्मिक कोर्स" है जिसमें हथियारों और हमलों की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। बता दें कि बहावलपुर में जैश के आतंकी सरगना मौलाना मसूद अजहर का घर है, जिसके आजकल बीमार होने की खबर है। इसके अलावा पेशावर और जमरूत में भी जैश की आतंकी फैक्ट्रियों को फिर से खोल दिया गया है।
नाम बदलकर और कश्मीरियों के जरिए हमले का आदेश
खुफिया जानकारी के अनुसार, जैश एक नया नाम रखकर जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और गुजरात में हमला कर सकता है ताकि अंतरराष्ट्रीय दवाब से बचा जा सके। पाकिस्तान ने जैश को इन हमलों में कश्मीरी आतंकियों का प्रयोग का आदेश भी दिया है, ताकि इसे कश्मीर में उबाल की तरह पेश किया जा सके। बालाकोट में जैश के फिर से सक्रिय होने की पुष्टि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी की है और इसकी जानकारी शीर्ष सरकारी स्तर पर दी गई है।
पूंछ और रजौरी सेक्टर के लॉन्च पैड पर घुसपैठ को तैयार बैठे हैं 100 आतंकी
जैश ने खैबर पख्तूनख्वां में आतंकियों की भर्ती में तेजी लाई है और अफगानिस्तान सीमा से हटाकर आतंकियों को धीरे-धीरे जम्मू-कश्मीर की तरफ लाया जा रहा है। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूंछ और रजौरी सेक्टर के लॉन्च पैड पर जैश के 100 आतंकी भारत में घुसपैठ करके जम्मू में आतंकी हमले को अंजाम देने को तैयार बैठे हैं। असगर ने जम्मू सैन्य छावनी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला करने का आदेश दिया है।
अधिकारी ने बताया, हमला करने को तैयार बैठा है जैश का फिदायीन
एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "हमारे पास रिपोर्ट्स हैं कि जैश का फिदायीन (आत्मघाती हमलावर) हमला करने के लिए जम्मू-कश्मीर में फोन सेवाओं पर लगी पाबंदियों के हटने का इंतजार कर रहा है।"
लश्कर और हिजबुल को भी भारत में हमले का निर्देश
जैश के साथ-साथ पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को भी भारत पर आतंकी हमले का निर्देश दिया है। मीरपुर और सियालकोट में लश्कर के आतंकी ट्रेनिंग कैंप फिर से सक्रिय हो गए हैं। जेल में हाफिज सईद का बेटा उपदेशों और वीडियोज के जरिए कश्मीर में जिहाद फैलाने की साजिश कर रहा है। वहीं हिजबुल के आतंकी सरगना 26 अगस्त को अपने ISI हैंडलर्स से मिले और उन्हें गुरेज सेक्टर के जरिए घुसपैठ करने का आदेश दिया गया है।