पाकिस्तान: शादी के लिए हुआ प्रधानमंत्री आवास का इस्तेमाल, लोगों ने किया इमरान खान को ट्रोल
पिछले साल जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री आवास को एक पोस्ट ग्रेजुएट संस्थान में बदलेंगे तो उनकी जमकर तारीफ हुई थी। लेकिन एक साल होते-होते इमरान के इस वादे की तस्वीर ही बदल गई। हाल ही में प्रधानमंत्री आवास को एक ब्रिगेडियर की बेटी की शादी के लिए इस्तेमाल किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
इमरान के सैन्य सचिव ब्रिगेडियर चीमा की बेटी की हुई शादी
खबरों के अनुसार, 3 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास में हुए भव्य समारोह में इमरान खान के सैन्य सचिव ब्रिगेडियर वसीम इफ्तिखार चीमा की बेटी अनम वसीम की शादी हुई। सोशल मीडिया पर वायरल उनकी शादी के कार्ड की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शादी समारोह का पता 'पोलो ग्राउंड, गेट नंबर 7, प्रधानमंत्री आवास, इस्लामाबाद' लिखा हुआ है। इमरान और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी शादी में शामिल हुए।
लोगों ने पूछा, क्या यही है नया पाकिस्तान?
प्रधानमंत्री आवास में शादी होने से संबंधित तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए और पूछा कि क्या 'नया पाकिस्तान' नारे के पीछे इमरान का यही विचार था। एक यूजर ने लिखा, "इमरान खान प्रधानमंत्री आवास को पुस्तकालय बनाने में नाकाम रहे लेकिन अब ब्रिगेडियर चीमा इसे शादी समारोह के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। नए पाकिस्तान में आपका स्वागत है।" अन्य कई यूजर्स ने शादी पर हुई खर्चे पर सवाल उठाए।
क्या यही है नया पाकिस्तान?
"प्रधानमंत्री आवास यूनिवर्सिटी में नागरिक शास्त्र का लेक्चर जारी"
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने शादी की तस्वीर शेयर की और कटाक्ष करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री आवास यूनिवर्सिटी में नागरिक शास्त्र का लेक्चर जारी।" कई लोगों ने इसे शर्मनाक करार देते हुए इस पर सवाल उठाए।
लोगों ने जमकर लिए इमरान के मजे
क्या है यूनिवर्सिटी का हाल?
पिछले साल सितंबर ने इमरान खान ने घोषणा की थी कि वह 137 एकड़ के प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहेंगे और उनका इरादा इसे एक शैक्षिक संस्थान में बदलने का है। इसके बाद 21 दिसंबर को उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में इस्लामाबाद नेशनल यूनिवर्सिटी (INU) का उद्घाटन किया। हालांकि कुछ दिन बाद पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट में बताया गया कि INU डिग्री नहीं दे सकता। अभी ये एक थिंक टैंक के तौर पर काम करता है।
भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है और इसे देखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने कुछ खर्चों में कटौती की है। हाल ही में अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर भी वह एक साधारण हवाई जहाज से गए थे, ताकि खर्च में कटौती की जा सके। उन्होंने अमेरिका निवास के दौरान महंगे होटलों की बजाय पाकिस्तानी राजदूत के आधिकारिक आवास पर रुकने की इच्छा भी जाहिर की थी।