पाकिस्तान: अध्यापक की पिटाई से गई छात्र की जान, गुस्साए सहपाठियों ने लगाई स्कूल में आग
पाकिस्तान के लाहौर के स्कूल में अध्यापक ने बच्चे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। अपने सहपाठी की मौत से गुस्साए स्कूल के दूसरे छात्रों ने स्कूल की इमारत को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए कई छात्रों को हिरासत में लिया है वहीं अध्यापक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आइये, इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पेट पर किया वार
यह मामला लाहौर के गुलशन-ए-रावी इलाके के अमेरिका लाइसटफ स्कूल का है। यहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला बिलाल नामक छात्र अपना काम पूरा नहीं कर पाया था। इससे गुस्साए अध्यापक ने उसे बुरी तरह मारा। बिलाल के परिजनों और उसके सहपाठियों का आरोप है कि अध्यापक ने उसका सर पहले दीवार में मारा और उसके बाद पेट और पीठ पर लातों से वार किया। इससे बिलाल बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आरोपी अध्यापक गिरफ्तार
बिलाल के चाचा ने मीडिया को बताया कि वह अपना एक असाइनमेंट पूरा नहीं कर पाया था, जिस वजह से उसके सहपाठियों के सामने उसकी पिटाई की गई। वहीं बिलाल के पिता ने पुलिस में पहले ही FIR लिखवाई थी। उन्होंने इसमें स्कूल प्रशासन और प्रिंसिपल पर फीस न देने के कारण अपने बेटे को मानसिक तौर पर परेशान करने का भी आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है।
सहपाठियों ने स्कूल में लगाई आग
बिलाल की मौत से गुस्साए उसके सहपाठियों ने घटना से अगले दिन स्कूल में आग लगा दी। ये छात्र अपने घरों से पेट्रोल बम लेकर गए स्कूल के दो कमरों को आग के हवाले कर दिया।
बिलाल को न्याय दिलाने की उठ रही मांग
बिलाल के परिवार ने अपने मृतक बेेटे के लिए न्याय की मांग की है। उनकी मांग है कि बिलाल की मौत के जिम्मेदार आरोपी अध्यापक को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने कहा कि अध्यापक ने यह जानते हुए भी उसे नहीं छोड़ा कि वह बेहोश हो रहा है। वहीं पाकिस्तान के पंजाब के स्कूली शिक्षा मंत्री मुराद रास ने बिलाल के घर का दौरा किया और उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।