पाकिस्तान में स्कूल खुले; जॉर्डन में फिर लगी पाबंदियां, जानिये कोरोना से जुड़ी बड़ी अपडेट्स
क्या है खबर?
बीते साल दिसंबर से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी ने अब तक लगभग तीन करोड़ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और जल्द ही इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही।
लगभग 9.29 लाख लोग इस खतरनाक वायरस का शिकार बन चुके हैं।
किसी देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही है तो कोई देश वैक्सीन को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है।
आइये, बड़ी वैश्विक अपडेट्स पर नजर डालते हैं।
कोरोना वायरस
60 प्रतिशत आबादी के लिए वैक्सीन सुनिश्चित करेगा दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार देश की 60 प्रतिशत आबादी (लगभग तीन करोड़ लोग) के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
इसके लिए सरकार कई वैक्सीन निर्माता और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के संपर्क में है।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि उनके देश के हर नागरिक को खुराक मिले, लेकिन वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभाव और अभी तक अनुपलब्धता के कारण सरकार इस निवेश को सीमित कर रही है।
राहत
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में दो महीने बाद कोई मौत नहीं
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने पर संक्रमण के हॉटस्पॉट बने विक्टोरिया प्रांत में मंगलवार को दो महीने बाद पहली बार इस वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई।
इसके बाद से यहां लागू पाबंदियों में ढील मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
इससे पहले विक्टोरिया में 13 जुलाई ऐसा दिन था, जब कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई।
ऑस्ट्रेलिया के कुल मामलों में से 75 प्रतिशत और कुल मौतों में से 90 प्रतिशत विक्टोरिया से जुड़ी हैं।
जानकारी
जॉर्डन में फिर बंद किए गए स्कूल
जॉर्डन में संक्रमण के मामलों में उछाल होने के बाद सरकार ने दो सप्ताह के लिए नए प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इसके तहत स्कूल, धार्मिक स्थान, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक बाजार आदि बंद किए जाएंगे।
कोरोना वैक्सीन
WHO ने की एस्ट्राजेनेका की तारीफ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ट्रायल में शामिल वॉलेंटियर के बीमार होने के बाद संभावित वैक्सीन के ट्रायल रोकने के लिए फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका की तारीफ की है।
एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर कोरोना की संभावित वैक्सीन पर काम कर रही है।
WHO अधिकारियों ने कहा कि ऐसे ट्रायल में सुरक्षा सबसे जरूरी होती है और कंपनी ने इसका सम्मान किया है।
अब हरी झंडी मिलने के बाद ये ट्रायल फिर से शुरू हो गए हैं।
पाबंदियों में राहत
पाकिस्तान में खुले स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के बाद अब देशभर में स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुल गए हैं।
लगभग छह महीने के अंतराल के बाद हजारों छात्र स्कूलों में लौटे। अभी 9वीं कक्षा से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे।
पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफाकत महमूद ने कहा कि इस महीने के अंत से छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खुलने शुरू हो जाएंगे। यहां जुलाई से संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही है।
कोरोना वायरस
रूस में मिले 5,529 नए मामले
रूस में बीते दिन 5,529 नए मामले सामने और 150 लोगों की मौत हुई। इसके साथ यहां अब तक 10,73,849 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 18,785 की मौत हुई है।
इसी तरह फिलीपींस में मिले 3,544 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,69,407 और मृतकों की संख्या 4,663 हो गई है।
इंडोनेशिया में बीते दिन मिले 3,507 नए मरीजों के साथ कोरोना के कुल 2,25,030 मामले हो गए हैं और 8,965 की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
अमेरिका में सबसे ज्यादा 65.55 लाख लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 2.93 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 9.29 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 65.55 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.94 लाख लोगों की मौत हुई है।
अगर भारत की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या 50 लाख की तरफ बढ़ रही है। यहां अब तक 49,30,236 लोग संक्रमित हुए हैं और 80,776 की मौत हुई है।