Page Loader
इस कपल ने उड़ते हुए विमान में की शादी, एयरलाइन ने मुफ़्त में किए सारे इंतज़ाम

इस कपल ने उड़ते हुए विमान में की शादी, एयरलाइन ने मुफ़्त में किए सारे इंतज़ाम

Nov 21, 2019
06:06 pm

क्या है खबर?

हर व्यक्ति के लिए शादी एक ख़ास पल होता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी शादी ऐसी हो कि वो यादगार बन जाए। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। ऐसे ही एक कपल ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए विमान में 37,000 फीट की ऊँचाई पर शादी रचाई। इसके लिए एयरलाइन ने मुफ़्त में सारे इंतज़ाम भी किए। आइए इस अजीबो-गरीब शादी के बारे में जानें।

मामला

शादी के गवाह बने विमान के सभी यात्री

जानकारी के अनुसार, न्यूज़ीलैंड की कैथी और ऑस्ट्रेलिया के डेविड ने सिडनी से ऑकलैंड जाने वाली कमर्शियल जेटस्टार फ़्लाइट 201 में शादी की। इस अनोखी शादी के गवाह विमान के सभी यात्री बने। ख़बरों के अनुसार, एयरलाइन ने इस शादी के लिए कपल से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया और उनकी इच्छा के अनुसार पूरा सहयोग दिया। इस वजह से एयरलाइन और कपल दोनों इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं।

शुरुआत

कंप्यूटर गेम खेलने के दौरान हुई थी जान-पहचान

बता दें कि दुल्हन कैथी ने हवा में ही अपने प्यार का इज़हार किया और जीवनभर साथ रहने का वादा किया। विमान जैसे ही आधे रास्ते पहुँचा, शादी की रस्म अदा की गई। शादी के बाद कैथी ने कहा, "यह जीवन का सबसे शानदार अनुभव रहा। हम इसे जीवनभर याद रखेंगे। हमारी जान-पहचान 2011 में कंप्यूटर गेम खेलने के दौरान हुई थी।" कैथी ने आगे बताया कि इसके बाद 2013 में सिडनी एयरपोर्ट पर वह डेविड से मिलीं।

प्रपोज़ल

बनाना चाहती थीं अपनी शादी को यादगार

कैथी ने कहा, "हवाई यात्रा के प्रति हमारा ये प्यार हमें एक साथ इस मुक़ाम पर लाया है।" उन्होंने आगे कहा, "पहले डेविड ने ब्रिसबेन से मेलबर्न जा रही फ़्लाइट में मुझे शादी के लिए प्रपोज़ करने की योजना बनाई थी, लेकिन झिझक की वजह से यह नहीं हो पाया। हालाँकि, डेविड ने उसी शाम मुझे प्रपोज़ कर दिया था।" कैथी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपना आइडिया जेटस्टार के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया।

जानकारी

यात्रा से पहले ईमेल करके दी गई थी यात्रियों को शादी की जानकारी

जेटस्टार ने कैथी के आइडिया को स्वीकार कर लिया और शादी के लिए सारे इंतज़ाम किए। इस मौक़े पर जेटस्टार के क्रू मेंबर रॉबिन हॉल्ट ने कहा, "यात्रियों ने डेविड और कैथी की शादी का आनंद लिया। इसकी जानकारी विमान में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को यात्रा से पहले ही ईमेल करके दे दी गई थी।" उन्होंने आगे बताया, "यात्रियों को यह भी ऑफ़र दिया गया था कि अगर वो अपनी फ़्लाइट बदलना चाहते हैं, तो बदल सकते हैं।

अन्य मामला

भारत में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

ऐसा ही एक मामला 2018 में नागपुर में सामने आया था। दरअसल, एक व्यक्ति ने फ़्लाइट में किए जाने वाले अनाउनसमेंट के सहारे अपनी प्रेमिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। इस काम में व्यक्ति की एयर होस्टेस ने भी खूब मदद की और स्वागत करने के समय अपने हाथों में साइन बोर्ड लेकर खड़ी हो गईं, जिस पर 'विल यू मैरी मी' लिखा था। यह देखकर फ़्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने खूब ताली बजाई थी।