पाकिस्तान: ट्रेन की चपेट में आई सिख तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस, 20 की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखुपुरा जिले से बड़ी हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक मिनी बस में सवार 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
मृतकों में अधिकरत पाकिस्तानी के सिख तीर्थयात्री हैं, जो ननकाना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेककर वापस लौट रहे थे।
सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
घटना
बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ हादसा
पाकिस्तान के रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसा शेखुपुरा जिले के फरूकाबाद में बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ है।
दोपहर 01:30 बजे ट्रैक पार करते समय बस चालक को ट्रेन का पता नहीं चला और बस कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई।
बस में अधिकतर लोग सिख तीर्थयात्री थे, जो ननकाना साहिब गुरुद्वारा से लौट रहे थे। बचाव एवं राहत कार्य जारी है।
दुख
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर जताया दुख
डॉन के अनुसार शेखुपुरा में हुई इस भीषण दुर्घटना को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह पूरी तरह से पीडि़त परिवारों के साथ हैं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों के उपचार की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
शेखुपुरा के तमाम अधिकारी और रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सभी संभागीय अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
हालात
ट्रेन की टक्कर से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई बस
शेखुपुरा के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) मोहम्मद गाजी सलाहुद्दीन ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन की टक्कर लगने के बाद बस करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरी और वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में करीब 25-30 यात्री सवार थे। इनमें से 20 की मौत हो गई।
यात्रियों के शव बुरी तरह से फंस गए हैं, जिन्हें निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी रही है। मृतकों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी
विभागीय इंजीनियर को किया निलंबित
हादसे के बाद रेलवे मंत्रालय ने संबंधित रेलवे इंजीनियर को निलंबित कर दिया तथा उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए। रेल मंत्री शेख राशिद ने दुघर्टना के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुनरावृत्ति
चार महीने पहले हुआ था भीषण हादसा
पाकिस्तान में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा होने की यह पहली घटना नहीं है। चार महीने पहले भी सिंध में रोहड़ी के पास एक लाहौर से चलने वाली पाकिस्तान एक्सप्रेस ने एक बस को टक्कर मार दी थीं।
उस दौरान भी 19 लोगों की मौत हुई थी और करीब 30 लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तान में साल 2019 में कुल 100 से अधिक ट्रेन जनित हादसे हुए हैं। यह रेलवे के कार्य पर सवाल खड़े करते हैं।