
चीन में नवंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है कोरोना वायरस वैक्सीन
क्या है खबर?
चीन में नवंबर तक आम लोगों के लिए कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है। चीन के सेंटर ऑफ डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) की प्रमुख ने यह बात कही है।
फिलहाल चीन की चार संभावित वैक्सीन इंसानी ट्रायल के अंतिम चरण में हैं और अगले कुछ महीनों में इन्हें बाजार में उतारने की मंजूरी मिल सकती है।
इनमें से तीन वैक्सीन ऐसी हैं, जिन्हें जुलाई से आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
बयान
"सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ट्रायल"
सोमवार को सरकारी टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में CDC की प्रमुख गुइझेन वु ने कहा कि तीसरे चरण के ट्रायल सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और ये नवंबर या दिसंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती हैं।
वु ने बताया कि उन्होंने भी अप्रैल में एक वैक्सीन की खुराक ली थी और इसके बाद उनमें किसी तरह के असामान्य लक्षण नहीं दिखे। वु ने यह नहीं बताया कि उन्होंने कौन सी वैक्सीन ली थी।
कोरोना वैक्सीन
चीन में ये कंपनियां तैयार कर रहीं संभावित वैक्सीन
चीन की सरकारी फार्मा कंपनी चाइना नेशनल फार्मास्यूटिकल ग्रुप (सिनोफार्मा) और अमेरिका में लिस्टेड कंपनी सिनोवैक बायोटेक मिलकर आपातकालीन इस्तेमाल कार्यक्रम के तहत तीन संभावित वैक्सीन विकसित करने के काम में जुटी हैं।
इनके अलावा कैनसिनो बायोलॉजिक्स चौथी संभावित वैक्सीन पर काम कर रही है।
इस वैक्सीन को जून में चीनी सैनिकों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। इन सैनिकों को प्रयोग के तौर पर इस वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।
कोरोना वैक्सीन
दुनियाभर में 100 से ज्यादा संभावित वैक्सीन्स पर चल रहा काम
सिनोफार्म ने जुलाई में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर एक बयान दिया था।
कंपनी का कहना था कि तीसरे चरण के ट्रायल समाप्त होने के बाद इस साल के अंत तक उसकी वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
गौरतलब है कि दुनियाभर में 100 से ज्यादा संभावित वैक्सीन्स पर काम चल रहा है। इनमें से कुछ ट्रायल के अंतिम चरण में हैं। ट्रायल में कामयाब रहने पर अगले कुछ महीनों में ये दुनिया के लिए उपलब्ध होगी।
लंबा होता इंतजार
सभी लोगों के लिए वैक्सीन आने में लगेगा समय
कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की तरफ उम्मीद लगाए बैठे सभी लोगों का इंतजार लंबा खींच सकता है।
भले ही इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन आ जाए, लेकिन पूरी आबादी तक पहुंचते-पहुंचते इसे लंबा समय लगेगा।
दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO ने कहा है कि साल 2024 के अंत से पहले सभी के लिए कोरोना वायरस की पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं होगी।
कोरोना संक्रमण
वैक्सीन के बढ़ते इंतजार के बीच संक्रमितों की संख्या 2.91 करोड़ के पार
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 2.91 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 9.27 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 65.53 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.94 लाख लोगों की मौत हुई है। अगर भारत की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या 50 लाख की तरफ बढ़ रही है।
यहां अब तक 49,30,236 लोग संक्रमित हुए हैं और 80,776 की मौत हुई है।