भारतीय सेना प्रमुख बोले- हम दुनिया को दवाई भेज रहे, पाकिस्तान आतंकवादी भेज रहा
पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है। प्रतिदिन हजारों लोगों की इससे जान जा रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इससे जूझ रहा है, लेकिन उसका ध्यान इससे लड़ने की जगह भारत के साथ लगने वाली सीमा पर आतंक फैलाने पर है। यह बात शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर गए भारतीय सेना प्रमुख एमएन नरवणे ने कुपवाड़ा में कही। उन्होंने कोरोना के संकट काल में पाकिस्तानी घुसपैठ की कड़ी निंदा भी की।
सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने गए हैं नरवणे
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन को देखते हुए सेना प्रमुख नरवणे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए हैं। उन्होंने वहां सेना के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली।
सीमा पर आतंकी भेज रहा पाकिस्तान- नरवणे
सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि दुनिया में कोरोना की जंग के बीच भारत आज सिर्फ अपने ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के लोगों की भी मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि दवाओं की कमी और चिकित्सकीय सेवाओं के संकट के बीच भारत जहां सभी देशों को कोरोना से उबरने की सहायता देने का प्रयास कर रहा है, वहीं पाकिस्तान अब भी इस महामारी से ध्यान हटाकर आतंक की साजिश से कश्मीर को अशांत करने में जुटा हुआ है।
भारत ने 108 देशों को भेजी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की 8.5 करोड़ गोलियां
बता दें कि कोरोना महामारी के समय हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की मांग बढ़ रही है। भारत इस गोली का प्रमुख उत्पादक और निर्यातक देश है। ऐसे में महामारी की इस जंग में मदद के लिए भारत ने 108 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की 8.5 करोड़ गोलियां भेजी हैं।
पाकिस्तानी आतंकी लगातार कर रहे हैं घुसपैठ की कोशिश
सेना प्रमुख ने बताया कि कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से गत दिनों में कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है। दुनिया भर में कोरोना के कहर के बीच पाकिस्तान ने बीते दिनों कुपवाड़ा के केरन में आतंकियों के एक बड़े दल की घुसपैठ कराई थी, जिसमें शामिल पांच आतंकियों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया था। हालांकि, इसमें पांच जवान भी शहीद हुए थे। सेना ने लॉन्च पैड और गोला बारूद भी नष्ट कर दिए थे।
सेना प्रमुख ने की निर्दोष नागरिकों की हत्या करने की निंदा
सेना प्रमुख ने पाकिस्तान द्वारा बिना कारण की जाने वाली गोलीबारी में निर्दोष नागरिकों की मौत को लेकर कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि गत दिनों कुपवाड़ा के तुमना गांव में पाकिस्तान की ओर से गई गोलीबारी में शमीमा बेगम (35), वावेद अहमद खान (17), रेड्डी गोकीबाल, बशीर और जीशान (8) की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से जनवरी से मार्च के बीच सबसे ज्यादा संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है।
सेना प्रमुख ने बढ़ाया जवानों का हौसला
सेना प्रमुख नरवणे ने दो दिवसीय दौरे में गुरुवार को कुपवाड़ा में विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा कर जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में विकास, शांति तथा समृद्धि के नए युग की शुरुआत हुई है। घाटी में हर हाल में शांति व्यवस्था को बहाल रखनी है। इसके लिए सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए जवानों को हर वक्त तैयार रहने की जरूरत है। इस दौरान चिनार कोर के कमांडर ने घाटी की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया।
पाकिस्तान ने तीन महीने में 1,144 पर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने जनवरी से मार्च के बीच कुल 1,144 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इसमें मार्च में 411 बार उल्लंघन किया गया है। इसी तरह पाकिस्तान ने साल 2018 में 627 बार तथा 2019 में 685 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।